उत्तर प्रदेश सरकार जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक एयरोट्रोपोलिस को विकसित करने की योजना बना रही है. सरकार की योजना नोएडा एयरोट्रोपोलिस को रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल दोनों उद्देश्यों के लिए एक बड़ा केंद्र बनाने की है. एयरोट्रोपोलिस एक महानगरीय उपक्षेत्र होता है, जिसमें बुनियादी ढांचा, भूमि उपयोग और अर्थव्यवस्था एक एयरपोर्ट के आसपास केंद्रित होती है. इसलिए इस क्षेत्र को मेट्रोपोलिस (एक बड़ा शहर) के साथ एयरो (एविएशन) को जोड़कर एरोट्रोपोलिस नाम दिया जाता है.
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि नोएडा एयरोट्रोपोलिस एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसे एक गतिशील इन्नोवेशन और टेक्नोलॉजी हब, एक मजबूत लॉजिस्टिक हब, विभिन्न आतिथ्य विकल्प और जीवंत मनोरंजन क्षेत्रों सहित विशेष विकास की एक श्रृंखला को विकसित करने के लिए डिजाइन किया गया है.
अरुण वीर सिंह ने आगे बताया कि होटल, सर्विस अपार्टमेंट्स और प्रोफेशनल ऑफिस सहित कई सुविधाएं स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है. प्राधिकरण यहां एक जैव प्रौद्योगिकी पार्क, अनुसंधान और विकास केंद्र, सूचना और सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी क्षेत्र स्थापित करने की भी योजना बना रहा है.
कमर्शियल सेक्टर के भीतर, शॉपिंग मॉल्स, प्रदर्शनी हॉल और शोरूम्स प्रस्तावित हैं. यहां वेयरहाउस, फ्रेट कॉम्प्लेक्स, और लॉजिस्टिक पार्क को भी विकसित किया जाएगा, जो विविध व्यावसायिक गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने में मदद करेंगे.
प्राधिकरण ने विकास को बढ़ावा देने के लिए आतिथ्य और औद्योगिक दोनों क्षेत्रों में भूमि उपयोग के लिए एक लचीला दृष्टिकोण अपनाने की रूपरेखा तैयार की है. एयरोट्रोपोलिस में एक तरह का प्रतिबंध भी होता है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक यहां इमारतों की ऊंचाई 20 मीटर से अधिक नहीं हो सकती. इस वजह से यहां जमीनी स्तर के विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि इस क्षेत्र का पूरी क्षमता के साथ विकास संभव हो सके.
एयरोट्रोपोलिस की अवधारणा को पहली बार पिछले साल मार्च में टाउनशिप मास्टर प्लान 2041 की बैठक के दौरान पेश किया गया था. मास्टर प्लान के मुताबिक, एयरपोर्ट के आसपास शहर के विकास का उद्देश्य कार्यकारियों और पेशेवरों को दूर के बाजारों तक निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना है. इसके अलावा, होटल, मनोरंजन विकल्प और खुदरा प्रतिष्ठान यात्रियों और स्थानीय समुदाय दोनों की जरूरतों को पूरा करेंगे.
हेल्थकेयर जरूरतों के लिए, एयरपोर्अ के शहरी क्षेत्र के भीतर चिकित्सा और वेलनेस सेंटर्स की स्थापना करने की योजना पर भी काम चल रहा है. एयरोट्रोपोलिस के अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार ने सेक्टर 22 में 1100 एकड़ क्षेत्र में एक विशाल ओलंपिक पार्क स्थापित करने की भी योजना बनाई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।