ट्विटर पर ट्वीट करने के अलावा अब आप नौकरी भी ढूंढ़ सकते हैं. इलोन मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से कंपनी संकट में है और कमाई के नए स्रोत तलाशने में लगी है. इसी कड़ी में अब ये माइक्रो ब्लॉगिंग साइट “ट्विटर हायरिंग‘’ (Twitter Hiring) नाम का एक फीचर ऐड कर सकती है जहां आप अपनी पसंदीदा नौकरी की लिस्टिंग देख सकते हैं. वेरिफाइड कंपनियां अपनी प्रोफाइल यानी अपने पेज पर ट्विटर हायरिंग फीचर के तहत सीधे जॉब पोस्ट कर सकती हैं.
लिंक्डइन और इंडीड को मिलेगी टक्कर
इस नए फीचर के साथ ट्विटर लिंक्डइन (LinkedIn) और इंडीड (Indeed) जैसे पॉपुलर जॉब सर्च प्लेटफॉर्म को टक्कर दे सकता है. कंपनियों को भी ट्विटर के बड़े यूजर बेस का फायदा होगा और वे ज्यादा कैंडिटेड तक पहुंच पाएंगी.
कैसे काम करेगा ये फीचर?
हालांकि ट्विटर ने इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, कुछ वेरिफाइड कंपनियों ने अपने ट्विटर पेज पर अपने बायो (प्रोफाइल) के नीचे जॉब लिस्टिंग ऐड करनी शुरू कर दी है.
“ट्विटर हायरिंग‘’ के इस संभावित फीचर के जरिए वेरिफाइड कंपनियां अपनी प्रोफाइल पर अधिकतम 5 नौकरियों के लिए जॉब पोस्ट ऐड कर सकती हैं. इससे ज्यादा नौकरियों के लिए ओपनिंग देखनी हो तो जॉब लिस्टिंग कंपनी एक सपोर्टेट एटीएस (ATS) या एक्सएमएल (XML) फीड से कनेक्ट करने पर आपके लिए इंपोर्ट कर देगी.
ट्विटर ने हाल ही में किया लास्की का अधिग्रहण
ट्विटर ने हाल ही में जॉब मैचिंग टेक स्टार्टअप लास्की (Laskie) का अधिग्रहण किया है. इससे ट्विटर पर जॉब लिस्टिंग से जुड़े इस नए फीचर को पेश करने में मदद मिल सकती है. इससे पहले ट्विटर के मालिक इलोन मस्क ने भी कहा था कि ट्विटर नौकरियों के लिए इस तरह के फीचर जोड़ सकता है.
ट्विटर के लिए भी फायदेमंद
मेटा (Meta) के थ्रेड्स (Threads) पेश करने के साथ ट्विटर को कड़ी टक्कर मिल रही है. थ्रेड्स ट्विटर जैसी ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है. थ्रेड्स ने लॉन्च किए जाने 5 दिन के भीतर ही 10 करोड़ यूजर हासिल कर लिए. थ्रेड्स पर इंगेजमेंट बढ़ने के साथ ट्विटर का ट्रैफिक भी कम हो रहा है. इससे पहले मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण करने के साथ कर्मचारियों की बड़ी छंटनी की गई. ट्विटर पर बढ़ते कर्ज और घटते रेवेन्यू के साथ डिफॉल्ट का खतरा भी बढ़ रहा है. इन सबके बीच इस नए फीचर से ट्विटर को कुछ फायदा हो सकता है. कंपनियों के फॉलोअर बढ़ सकते हैं और इसके साथ ट्विटर पर ट्रैफिक बढ़ सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।