इन दिनों टमाटर के दाम आसमान पर हैं. कुछ इलाकों में इसकी कीमत 200 रुपए किलो से भी अधिक हो गई है. कीमतों में आए इस उछाल से ग्राहकों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने योजना तैयार की है. इसके तहत शुक्रवार 14 तारीख से दिल्ली समेत कुछ और शहरों में सस्ते दामों पर टमाटर उपलब्ध कराएगी. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि नेफेड और NCCF की ओर से सस्ते टमाटर की बिक्री की जाएगी.
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली के अलावा, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में सस्ते टमाटर बेचे जाने की योजना है. पटना, वाराणसी, कानपुर और कोलकाता में अब टमाटर ग्राहकों को रियायती दरों पर मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बाजार भाव से करीब 30 फीसद कम पर टमाटर बेचे जाने की योजना है.
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि नेफेड और NCCF, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदेंगे और वहां बेचेंगे जहां पिछले एक महीने में सबसे अधिक कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रोहित कुमार सिंह ने कहा कि टमाटर से पहले प्याज के लिए ऐसा किया जा चुका है लेकिन टमाटर जल्द खराब हो जाता है इसलिए ये थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक NCCF दिल्ली NCR में अपने बिक्री केंद्रों, मोबाइल वैन, मदर डेयरी, सफल स्टोर आदि के जरिए टमाटर बेचेगा. टमाटर बेचने के लिए स्थानीय स्तर पर गठजोड़ किए जाने की भी योजना है. इस काम को टमाटर की कीमतें कम होने तक जारी रखा जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि अगस्त की शुरुआत में टमाटर के दामों में नरमी आ सकती है.
टमाटर की कीमतों में आमतौर पर जुलाई-अगस्त के दौरान तेजी आती है. मानसून के कारण भी टमाटर की आपूर्ति में रुकावट आई है. मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र के नासिक से जल्द ही नई फसल आने की उम्मीद है साथ ही एमपी से भी जल्द ही टमाटर की आपूर्ति शरु हो सकती है.