Zomato में खरीदी Axis, SBI ने हिस्‍सेदारी, शेयरों में आया उछाल

टाइगर ग्लोबल, डीएसटी ग्लोबल ने जोमैटो में अपनी 1.8 फीसदी हिस्सेदारी 1,412 करोड़ रुपए में बेची.

Zomato में खरीदी Axis, SBI ने हिस्‍सेदारी, शेयरों में आया उछाल

टाइबर ग्लोबल (Tiger Global) और अरबपति कारोबारी यूरी मिल्नर की डीएसटी ग्लोबल (DST Global) ने सोमवार को जोमैटो (Zomato) में अपनी 1.8 फीसदी हिस्‍सेदारी बेची है. खुले बाजार में बेची गई इस हिस्‍सेदारी का सौदा 1,412 करोड़ रुपए में हुआ है. इन दोनों की ये हिस्‍सेदारी एक्सिस म्यूचुअल फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, फाउंडर्स कलेक्टिव फंड, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर और सोसायटी जनरली खरीदी है. विदेशी निवेशकों के बाहर निकलने और घरेलू कंपनियों के शेयर खरीदने से जोमैटो के शेयरों पर सकारात्‍मक असर हुआ है.

मंगलवार को बीएसई पर जोमैटो के शेयर में करीब 2.19 फीसदी का उछाल आया. इसका शेयर 2.02 रुपए की बढ़त के साथ 94.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है. सोमवार को बीएसई पर जोमैटो का शेयर 92.33 रुपए पर बंद हुआ था.

बीएसई और एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, टाइगर ग्लोबल ने बीएसई पर जोमैटो के 12,34,86,408 शेयर बेचे. यह 1.44 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. वहीं डीएसटी ग्लोबल ने अपनी निवेश इकाई अपोलेटो एशिया लिमिटेड के जरिये 3,19,80,447 शेयर बेचे, जो 0.4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.

इन शेयरों की बिक्री 90.10 से 91.01 रुपए प्रति शेयर के भाव पर की गई. बीएसई पर उपलब्‍ध आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म टाइगर ग्‍लोबल अपनी पूरी हिस्‍सेदारी बेचकर जोमैटो से बाहर निकल गगई है. जून तिमाही के अंत में टाइगर ग्‍लोबल के पास जोमैटो की 1.44 फीसदी हिस्‍सेदारी थी.

अगस्‍त, 2022 में टाइगर ग्‍लोबल ने ओपन मार्केट में 18.45 करोड़ शेयर बेचकर जोमैटो में अपनी हिस्‍सेदारी आधी घटाकर 2.77 फीसदी कर ली थी. इस बिक्री से पहले जोमैटो में टाइगर ग्‍लोबल की हिस्‍सेदारी 5.11 फीसदी थी. इस महीने की शुरुआत में जोमैटो ने पहली बार मुनाफा कमाया है. जोमैटो ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कर पश्‍चात उसको 2 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है. मजबूत राजस्‍व वृद्धि की वजह से जोमैटो को पहली बार मुनाफा हुआ है.

Published - August 29, 2023, 01:40 IST