मेटा के थ्रेड्स में फंस गया मस्क का ट्विटर?

छह जुलाई को मेटा ने थ्रेड ऐप को लॉन्च किया था. 12 जुलाई तक इस ऐप को 10 करोड़ यूजर मिल चुके हैं. वहीं दूसरी ओर ट्विटर के ट्रैफिक में 11 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है.

मेटा के थ्रेड्स में फंस गया मस्क का ट्विटर?

छह जुलाई को मेटा ने थ्रेड ऐप को लॉन्च किया था. 12 जुलाई तक इस ऐप को 10 करोड़ यूजर मिल चुके हैं. वहीं दूसरी ओर ट्विटर के ट्रैफिक में 11 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. स्थिति ये है कि थ्रेड्स ने डाउनलोड्स के मामले में बेहद चर्चित ‘चैट-जीपीटी’ को भी पीछे छोड़ दिया है. अब थ्रेड्स को फास्टेस्ट कंज्यूमर प्रोडक्ट बताया जा रहा है.

मेटा की सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि केवल 5 दिनों में ही थ्रेड्स के यूजर्स 100 मिलियन हो गए हैं हालांकि इस ऐप की डिमांड ऑर्गेनिक है और इसके लिए फिलहाल कोई प्रमोशन प्रोग्राम शुरू नहीं किया गया है.

ट्विटर की टक्कर में आने वाले इस प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम के जरिए आसानी से वन क्लिक लॉगिन किया जा सकता है. इंस्टाग्राम के पास 2.35 अरब से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं और ये भी थ्रेड्स की सफलता का एक बड़ा कारण है. ऐसा भी माना जा रहा है कि इंस्टाग्राम के एडवरटाइजिंग सिस्टम का भी फायदा थ्रेड्स को मिल सकता है. थ्रेड्स को स्थानीय नियामकीय कानूनों को ध्यान में रखते हुए यूरोपियन यूनियन में लॉन्च नहीं किया गया था.

खबर तो यहां तक हैं कि ट्विटर, थ्रेड्स के लिंक को अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर रहा है. और ये कोई पहली बार नहीं है जब ट्विटर ने ऐसा किया हो. इस साल की शुरुआत में भी ट्विटर ने यूजर्स के लिए सबस्टैक लिंक के साथ ट्वीट्स को बैन कर दिया था, ताकि ऐसे ट्वीट्स को लाइक, रीट्वीट न किया जा सके. सबस्टैक एक न्यूजलेटर प्लेटफॉर्म है जिस पर कई बड़े पत्रकार और लेखक जुड़े हुए हैं.

एलन मस्क ने जब से 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा है, तब से इस प्लेटफॉर्म से जुड़ी तमाम खबरें सामने आ रही हैं. पहले उन्होंने करीब 6 हजार लोगों की छंटनी की और फिर लोगों से वैरिफिकेशन के लिए पैसे लेना शुरु कर दिया. अब एलन मस्क मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से नाराज हैं और उन पर ट्विटर की नकल का आरोप लगा रहे हैं.

हालांकि मेटा का ये प्रोडक्ट कितना सफल होगा, इसका अंदाजा अभी से नहीं लगाया जा सकता है. ट्विटर की तर्ज पर पहले भी कई ऐप मार्केट में आ चुके हैं लेकिन उनमें से अधिकतर बहुत सफल नहीं हो पाए. अब थ्रेड्स कितनी सफलता हासिल करेगा, ये देखने वाली बात होगी.

Published - July 12, 2023, 06:18 IST