वर्ष 2023 की दूसरी छमाही शुरू हो चुकी है. बाजार में एक जुलाई से कई बड़े बदलाव हो रहे हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे. इनमें कुछ नियम ऐसे भी हैं जिन पर हर महीने की पहली तारीख को समीक्षा की जाती है. जैसे- गैस सिलेंडर, एटीएफ, सीएनजी-पीएनजी की कीमतों की हर महीने की पहली तारीख को बदलाव का ऐलान होता है. हालांकि इस बार गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तो आइए जानते हैं एक जुलाई महीने की पहली तारीख से कौन-कौन से नियम बदल गए हैं.
पैन को लिंक कराने पर ज्यादा जुर्माना पैन और आधार को लिंक कराने पर एक जुलाई से ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा. वहीं, आपका पैन कार्ड निष्क्रिय भी हो सकता है। दरअसल, आधार और पैन की लिंकिंग की डेडलाइन 30 जून तक थी. आपने 30 जून तक लिंकिंग नहीं की तो आयकर अधिनियम की धारा 272बी के अनुसार 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. वहीं, पैन निष्क्रिय हो जाने की स्थिति में आप वित्तीय लेनदेन नहीं कर सकते हैं.
स्मॉल सेविंग स्कीम्स में बदलाव सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए रेकरिंग टाइम डिपॉजिट (टीडी), रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) समेत कुछ बचत योजनाओं पर ब्याज दर 0.3 फीसद तक बढ़ा दी है. यह वृद्धि 1 जुलाई से प्रभावी हो गई है. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक सबसे ज्यादा 0.3 प्रतिशत ब्याज पांच साल के आरडी पर बढ़ाया गया है. इससे चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आरडी धारकों को 6.5 फीसद ब्याज मिलेगा जो अब तक 6.2 फीसद था। इसी तरह, डाकघरों में एक साल की एफडी पर ब्याज 0.1 प्रतिशत बढ़कर 6.9 प्रतिशत मिलेगा. वहीं दो साल की जमा पर ब्याज अब 7.0 फीसद होगा जो अब तक 6.9 फीसद था। हालांकि तीन साल और पांच साल की मियादी जमाओं पर ब्याज में बदलाव नहीं किया गया है.
क्रिप्टो में पैसा लगाने वाले सावधान! एक जुलाई से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए नियमों में बदलाव हो गया है. आज से क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों को 30 फीसद टैक्स के बाद एक फीसद अतिरिक्त टीडीएस भी देना होगा. अगर किसी निवेशक को इसमें घाटा होता है फिर भी उसे टीडीएस देना अनिवार्य होगा. सरकार ने यह नियम इसलिए लागू किया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि देश में कौन व्यक्ति इस आभासी मुद्रा में कितना निवेश कर रहा है.
खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों पर पाबंदी आज यानी एक जुलाई से एक बदलाव आपके जूते-चप्पलों से जुड़ा भी है. एक जुलाई 2023 से केंद्र सरकार ने देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का एलान किया है. यानी आज से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की बिक्री पर बैन लग जाएगा. सरकार के इस नियम का सभी फुटवियर कंपनियों के लिए पालन करना अनिवार्य है.
आरबीआई बचत बॉन्ड की दरों में बदलाव आरबीआई के फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड में निवेश के नियम में भी आज से बदलाव हो रहा है. दरअसल, आज यानी एक जुलाई 2023 से इन पर मिलने वाला ब्याज दर बैंकों की एफडी से भी अधिक हो गया है. अब तक इस बॉन्ड पर 7.35 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. अब इसमें बदलाव किया जा सकता है.
महंगे हुए हीरो के वाहन दोपहिया वाहन खरीदने वालों को बड़ा झटका लगा है. इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने तीन जुलाई से मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमत में 1.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अलग-अलग मॉडल व बाजार के आधार पर मूल्य तय किए जाएंगे. लागत मूल्य में बढ़ोतरी और अन्य कारणों से कंपनी ने यह फैसला लिया है. इससे पहले अप्रैल में भी हीरो मोटोकॉर्प ने दोपहिया वाहनों की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ाई थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।