देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SB) ने यूपीआई (UPI) पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. बैंक अपने डिजिटल बैंकिंग ऐप योनो (YONO) का नय वर्जन जारी किया है. अब अगर आपका एसबीआई में खाता नहीं है तब भी आप योनो ऐप की मदद से यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं. अब किसी भी बैंक के ग्राहक योनो एप्लीकेशन के नए वर्जन से पेमेंट की सुविधा हासिल कर सकते हैं.
एसबीआई की ओर से बिना खाताधारकों को यूपीआई भुगतान के लिए योनो ऐप का उपयोग करने की मंजूरी फोनपे, गूगलपे और पेटीएम के लिए बड़ी चुनौती पैदा कर सकती है. आने वाले दिनों में यूपीआई की यह सुविधा क्रांतिकारी कदम साबित हो सकती है क्योंकि अब भी ज्यादातर लोग लेनदेन के लिए सरकारी बैंकों पर ही ज्यादा भरोसा करते हैं.
कैसे काम करेगी SBI की नई सुविधा?
जिन लोगों का एसबीआई में खाता नहीं है अब वे भी योनो ऐप के जरिए यूपीआई पेमेंट आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपने फोन पर एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद New to SBI ऑप्शन के ठीक नीचे Register Now पर क्लिक करना होगा. अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे. आपको Register to Make UPI Payments पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपने फोन नंबर चुनना होगा जो आपके बैंक खाते से जुड़ा है. इसके बाद आपको अपना नंबर वेरिफाई करना होगा जिसके लिए आपके चुने हुए नंबर से एक एसएमएस भेजा जाएगा. मोबाइल नंबर वेरिफाई होने के बाद आप अपनी यूपीआई आईडी क्रिएट करने के लिए लिस्ट में से अपने बैंक का चुनाव कर सकते हैं. इस तरह आपका बैंक अकाउंट एसबीआई योनो ऐप से जुड़ जाएगा. इस प्रक्रिया के पूरा करने के बाद आप योनो ऐप के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे.