विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था BSAS के मुताबिक विमान यात्रियों के सामान में रोजाना करीब 25,000 प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती हैं और इससे सुरक्षाकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। BSAS के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने इस बात पर भी जोर दिया गया कि देश के विमानन क्षेत्र के विकास के लिए सुरक्षा आवश्यक है। उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘हम इसमें कोई चूक नहीं कर सकते।’’
हसन ने कहा कि यात्रियों को प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इससे सुरक्षाकर्मियों का काफी समय बचेगा। BSAS के निदेशक ने विमानन सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही, 31 जुलाई से पांच अगस्त के बीच मनाया जा रहा है।
बीसीएएस ने हवाई अड्डों से सुरक्षा जांच क्षेत्रों में ‘स्क्रीन’ पर वाणिज्यिक विज्ञापन दिखाने के बजाय उन स्थानों का इस्तेमाल यात्रियों को प्रतिबंधित वस्तुओं के बारे में जानकारी देने के लिए करने की बात भी कही। हसन ने साइबर से जुड़े खतरे और संभावित ड्रोन हमले से सावधान रहने की बात भी कही।