पेट्रोल डीजल की कीमतों में होगी कटौती? पेट्रोलियम मंत्री ने दिया ये जवाब

हरदीप पुरी ने कहा कि ग्लोबल एनर्जी मार्केट में उठापटक के बावजूद भारत ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को रखा अफोर्डेबल

पेट्रोल डीजल की कीमतों में होगी कटौती? पेट्रोलियम मंत्री ने दिया ये जवाब

Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमत में कई महीनों से बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन इनकी कीमतों से राहत भी नहीं मिली है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि ग्लोबल एनर्जी मार्केट में उठापटक के बावजूद भारत ने पेट्रोल डीजल जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को अफोर्डेबल रखा है.जबकि दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. इस मुकाबले पिछले दो वर्ष में भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली इजाफा हुआ है.

पेट्रोलियम मंत्री से यह सवाल पूछा गया कि क्या सरकार पेट्रोलियम पदार्तों की कीमतों में कटौती करने पर विचार कर रही है? पेट्रोलियम मंत्री ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि छूट अभी उतनी नहीं मिल रही है. जून 2021 और जून 2023 के बीच भारत में पेट्रोल की कीमतों में 2.36 फीसद की बढ़ोतरी हुई है जबकि इसी दौरान इंधन की कीमतों में पाकिस्तान में 50.83 फीसद, श्रीलंका में 79.61 फीसद, बांग्लादेश में 30.11 फीसद और नेपाल में 42.39 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.

हरदीप पुरी ने कहा कि इस अवधि के दौरान दुनिया की बड़ी आर्थिक व्यवस्था वाले देशों जैसे अमेरिका में पेट्रोल की कीमतों में 30.15 फीसद, जर्मनी में 19.08 फीसद, फ्रांस में 22.67 फीसद, इटली में 14.68 फीसद, स्पेन में 17 फीसद, ब्रिटेन में 10.93 फीसद और कनाडा में 24.17 फीसद की बड़ी बढ़ोतरी हुई है. यानी इन देशों के मुकाबले भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है.

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हालात पर नजर बनाये हुए थे. इसी क्रम में नवंबर 2021 और मई 2022 में सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर लोगों को राहत दी थी. कुल मिलकर पेट्रोलियम मंत्रालय के सांकेतिक रूप से कह दिया है कि अभी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई कमी नहीं होने जा रही है.

Published - August 4, 2023, 07:19 IST