देश में पेट्रोल-डीजल के जल्द सस्ता होने की उम्मीद और कम हो गई है. कच्चे तेल के बड़े निर्यातक देश सऊदी अरब ने गुरुवार को कहा कि वह कच्चे तेल के उत्पादन में रोजाना 10 लाख बैरल की कटौती सितंबर तक जारी रखेगा। सऊदी अरब के इस फैसले की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं जिस वजह से घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की संभावना घट गई है.
कच्चे तेल की सुस्त पड़ती कीमतों में तेजी लाने के लिए सऊदी अरब ने जुलाई में तेल उत्पादन में 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती की घोषणा की थी, लेकिन अब उसने सितंबर के अंत तक यह सिलसिला जारी रखने का फैसला किया है. सरकारी संवाद समिति सऊदी प्रेस एजेंसी ने ऊर्जा मंत्रालय के एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर तेल उत्पादन में इस कटौती की मात्रा बढ़ाने के साथ समयसीमा को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
सऊदी अरब के इस अधिकारी ने कहा, ‘हमने यह अतिरिक्त स्वैच्छिक कटौती तेल निर्यातक देशों के संगठ (ओपेक) एवं सहयोगी देशों के एहतियाती कदमों को मजबूती देने के लिए उठाया है. तेल बाजार को स्थिर एवं संतुलित रखने के लिए उत्पादन में कटौती की जा रही है.’
पेट्रोलियम उत्पादक देशों के संगठन ओपेक और सहयोग देशों (ओपके प्लस) ने कच्चे तेल की नरम पड़ती कीमतों को तेज करने के लिए उत्पादन कम करने का फैसला किया है. इन देशों ने अपने उत्पादन में कटौती अगले साल तक जारी रखने पर सहमति जताई है.