हाल ही में फूड और ग्रॉसरी की डिलीवरी की शुरुआत के बाद अब सरकारी ई-कॉमसर्स प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर फाइनेंशियल सर्विसेज भी मिलेंगी. ओएनडीसी ने एक ब्लूप्रिंट जारी करके डेवलपर प्लेटफॉर्म गिटहब पर बेचे जाने वाले फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया है. साथ ही बैंक, एनबीएफसी, बायर और सेलर ऐप्स से पर्सनल लोन, गिफ्ट कार्ड्स और इनवॉयस आधारित क्रेडिट आदि उत्पादों की के लिए फीडबैक भी मांगा है.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक फीडबैक के बाद ओएनडीसी प्रोटोकॉल का डिजाइन तैयार करेगी. माना जा रहा है कि इसमें दो से तीन हफ्ते का वक्त लग सकता है. ओएनडीसी ऐसा मल्टी मॉडल नेटवर्क तैयार करना चाहता है जिसमें अलग-अलग तरह के फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनियों को एक साथ लाकर बेहतर और इनोवेटिव चीज करेंगे. सभी फाइनेंशियल ऐप्स को इस तरह से इंटीग्रेट किया जाएगा जिससे वे एक ही भाषा में एक-दूसरे से संचार कर सकें.
अभी ओएनडीसी पर सात तरह के प्रोडक्ट्स की कैटेगरी है. इनमें फूड एडं बैवरेज, ग्रॉसरी, होम एंड किचन, मोबिलिटी, इलेक्ट्रिॉनिक्स, फैशन एवं ब्यूटी और पर्सनल केयर की चीजें शामिल हैं. अब ओएनडीसी अपने दायरे को और बढ़ाना चाहता है. यही वजह है कि भविष्य में इसकी योजना एजुकेशनल और होम सर्विसेज में विस्तार करना है.