टमाटर की आसमान छूती कीमतों से लोगों को राहत मिल सकती है. अब वे पेटीएम और मैजिकपिन जैसे ऐप से महज 70 रुपए में टमाटर खरीद सकते हैं. ये सर्विस दिल्ली में आज से शुरू कर दी गई है. टमाटर ऑर्डर किए जाने के अगले दिन डिलीवर होंगे. इस बात की जानकारी ओएनडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ टी कोशी ने दी. डिलीवरी का काम लॉजिस्टिक सर्विस कंपनी शैडोफैक्स करेगी.
सरकार समर्थित प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) सस्ते में टमाटर मुहैया कराएगी. इसे राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) की ओर से अगले 10-15 दिनों तक बेचा जाएगा. एनसीसीएफ सेलर ऐप की भूमिका में है. ओएनडीसी का कहना है कि सब्सिडी वाले टमाटरों के लिए वे अगले कुछ दिनों तक कोई शुल्क नहीं लेगा. वे अपने साझेदारों के साथ इसका खर्च सामूहिक तौर पर उठाएंगे.
एक व्यक्ति 2 किलो तक खरीद सकता है टमाटर
ओएनडीसी के मुताबिक एक व्यक्ति 2 किलो तक ही टमाटर खरीद सकता है. टमाटर ऑर्डर किए जाने के अगले दिन भेजे जाएंगे. लोग पेटीएम, माईस्टोर, स्पाइस मनी और मैजिकपिन जैसे एक्टिव बायर ऐप के जरिए टमाटर खरीद सकते हैं. अभी नेटवर्क के पास विभिन्न शहरों में 40 हजार से ज्यादा विक्रेता हैं, जिनमें से करीब 18 हजार विक्रेता प्रमुख 5 शहरों जिनमें दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गुरुग्राम और फरीबाद आदि में काम कर रहे हैं.
सरकार ने 70 रुपए प्रति किलो टमाटर बेचने को कहा
देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत दिलाने के मकसद से केंद्र सरकार ने एनसीसीएफ और नाफेड से सस्ते में टमाटर मुहैया कराने को कहा था. सरकार ने उन्हें 70रुपए प्रति किलो टमाटर बेचने को कहा था. इसी के तहत ये कदम उठाया गया है.
जानिए क्या है टमाटर के भाव
मौजूदा समय में ज्यादातर ई-कॉमर्स कंपनियां 170 से 180 रुपए प्रति किलोग्राम बेच रही हैं. देश के बड़े शहरों में टमाटर के भाव बढ़कर 150 से 200 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं. टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) की ओर से खरीदे गए टमाटरों की रिटेल बिक्री शुरू की गई. शुरुआती दौर में इसे 90 रुपए प्रति किलोग्राम पर बेचा गया, 16 जुलाई, 2023 से कीमत घटकर 80 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. अब इसे 70 रुपए में बेचा जा रहा है.
Published - July 22, 2023, 01:06 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।