अगर आप सोच रहे हैं कि हर बार की तरह सरकार 2000 रुपए के नोट जमा करने या उन्हें बदलने की तारीख भी आगे बढ़ाएगी, तो ये आपकी गलतफहमी है. क्योंकि सरकार ने सोमवार को यह साफ कर दिया है कि उसकी 2000 रुपए के नोट को बदलने या जमा करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपए के नोटों को बदलने या जमा करने की मौहलत दी है. अगर आपने अबतक ऐसा नहीं किया है, तो अभी आपके पास दो महीने का वक्त है. इसके बाद ये नोट शायद आपके लिए बेकार हो जाएं.
क्या कहा सरकार ने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में बताया कि अभी सरकार के पास 2000 रुपए के नोट बदलने या जमा करने की तारीख आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2000 रुपए के नोटों को अभी केवल चलन से बाहर करने का फैसला लिया गया है. इनको बंद करने की अभी कोई योजना नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. हालांकि ये नोट कानूनी तौर पर वैध बने रहेंगे. आरबीआई ने लोगों को अपने 2000 रुपए के नोट बैंक खाते में जमा करने या बदलने के लिए 30 सितंबर, 2023 तक का वक्त दिया है. एक बार में 20 हजार रुपए मूल्य के नोट ही बैंक में बदले जा सकते हैं. जबकि खाते में जमा करने की कोई सीमा तय नहीं की गई है.
कितने नोट आए वापस आरबीआई ने बताया कि 30 जून तक बैंकिंग सिस्टम में 2.72 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 2000 रुपए के नोट वापस आ चुके हैं. 30 जून तक 2000 रुपए के 84 हजार करोड़ रुपए मूल्य के नोट चलन में मौजूद थे. आरबीआई के मुताबिक 19 मई तक चलन में मौजूद कुल 2000 रुपए के नोट में से अबतक 76 फीसद बैंक नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं.
आरबीआई ने यह भी बताया है कि कुल वापस लौटे 2000 रुपए के नोट में से करीब 87 फीसदी नोट बैंक खातों में जमा किए गए हैं, जबकि 13 फीसदी नोट बदले गए हैं. आरबीआई ने लोगों से आग्रह किया है कि अंतिम समय की भीड़भाड़ से बचने के लिए वे समय से 2000 रुपए के नोट या तो बैंक खाते में जमा कर दें या उन्हें बदलवा लें.
1000 रुपए का नोट क्या आएगा वापस? संसद में पूछा गया था कि क्या सरकार 1000 रुपए का नोट फिर से शुरू करेगी. इस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि करेंसी मैनेजमेंट ऑपरेशन के तहत आरबीआई ने 2,000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला लिया था. इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. 1,000 रुपए के नोट पर सरकार नहीं आरबीआई ही कोई फैसला लेगा, हालांकि सरकार के पास अभी ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।