बंद हुई नेटफ्लिक्‍स की शेयरिंग

नेटफ्लिक्स के नए फरमान के बाद भी यूजर्स को फायदा हो सकता है.

बंद हुई नेटफ्लिक्‍स की शेयरिंग

OTT प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्‍स पर पासवर्ड शेयरिंग कर मनोरंजन करने वालों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल नेटफ्लिक्स ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया है. यानी अब आप अपने दोस्त का पासवर्ड लेकर नेटफ्लिक्स पर कटेंट नहीं देख पाएंगे. बल्कि नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच करने के लिए आपको खुद का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. हालांकि एक परिवार के सदस्य अभी भी एक अकाउंट को आपस में शेयर कर सकते हैं.

एक परिवार एक अकाउंट

नेटफ्लिक्स ने इसी साल मई में पासवर्ड शेयर करने की सुविधा बंद करने की घोषणा की थी. अब नेटफ्लिक्स ने 100 से ज्यादा देशों में पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर दिया है, जिसमें भारत भी शामिल है. हालांकि नेटफ्लिक्स का कहना है कि एक परिवार के सभी सदस्य अभी भी एक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स ट्रांसफर प्रोफाइल, मैनेज एक्सेस एंड डिवाइसेज जैसे फीचर का इस्तेमाल करना होगा.

यूजर्स को अब भी हो सकता है फायदा
नेटफ्लिक्स के नए फरमान के बाद भी यूजर्स को फायदा हो सकता है. अगर कोई यूजर अपने दोस्त के साथ पासवर्ड शेयर करना चाहता है या फिर दो यूजर्स सस्ते में नेटफ्लिक्स देखना चाहते हैं तो अतिरिक्त चार्ज देकर वो इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं. नेटफ्लिक्स ने बॉरोअर और शेयर्ड अकाउंट की सुविधा शुरू की है. इसमें सबस्क्राइबर को एक्स्ट्रा व्यूअर जोड़ने के लिए नियमित प्लान से ज्यादा कीमत का भुगतान करना होगा.

नेटफ्लिक्स को हुआ फायदा
पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा बंद करने से नेटफ्लिक्स को फायदा हुआ है. दुनियाभर से नेटफ्लिक्स से 60 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़ गए हैं. हाल ही खत्म हुई जून तिमाही में कंपनी के सब्सक्राइबर का आंकड़ा 23 करोड़ 80 लाख को पार कर गया है. इन सब्सक्राइबर्स से कंपनी को 1.5 अरब डॉलर से ज्यादा का मुनाफा हुआ है.

Published - July 20, 2023, 01:48 IST