मोबाइल वैन पर 90 रुपए किलो मिलेंगे टमाटर

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में इसके दाम 200 रुपए प्रति किलो से भी अधिक हो गए हैं.

मोबाइल वैन पर 90 रुपए किलो मिलेंगे टमाटर

टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान ग्राहकों को राहत देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) शुक्रवार 14 जुलाई से दिल्ली-NCR में 90 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचेगा.

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि NCCF, 90 रुपये प्रति किलोग्राम के दामों पर टमाटर बेचना शुरू कर देगा. इसके लिए उत्पादक केंद्रों से अच्छी मात्रा में टमाटर खरीदे गए हैं. पहले दिन करीब 17000 किलो टमाटर बेचे जाएंगे.

NCCF के प्रबंध निदेशक ए. जोसफ चंद्रा ने बताया कि 90 रुपए किलो के हिसाब से जो टमाटर लोगों को मुहैया कराया जाएगा उसकी खरीद 120 से 130 रुपए किलो है. जो घाटा होगा उसे केंद्र सरकार वहन करेगी. जहां भी पहुंच संभव होगी वहां मोबाइल वैन भेजी जाएंगी. पहुंच और प्रतिक्रिया के आधार पर मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी.

टमाटर की बढ़ी दरों के मद्देनजर लिया गया फैसला

देश के कई इलाकों में टमाटर के दाम बहुत बढ़ गए हैं. दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में इसके दाम 200 रुपए प्रति किलो से भी अधिक हो गए हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने NCCF और नेफेड से लोगों को सस्ते दामों पर टमाटर मुहैया कराने को कहा था.

नोएडा में NCCF के ऑफिस से और ग्रेटर नोएडा में मोबाइल वैन के जरिए टमाटर की बिक्री की जाएगी. साथ ही वीकेंड के दौरान लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे दूसरे शहरों में भी सस्ती दरों पर टमाटर बेचना शुरु किया जाएगा.

रोहित कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली के अलावा, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में सस्ते टमाटर बेचे जाने की योजना है. पटना, वाराणसी, कानपुर और कोलकाता में अब टमाटर ग्राहकों को रियायती दरों पर मिल सकेंगे.

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि नेफेड और NCCF, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदेंगे और वहां बेचेंगे जहां पिछले एक महीने में सबसे अधिक कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रोहित कुमार सिंह ने कहा कि टमाटर से पहले प्याज के लिए ऐसा किया जा चुका है लेकिन टमाटर जल्द खराब हो जाता है इसलिए ये थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा.

Published - July 13, 2023, 09:01 IST