मानसून के आगे बढ़ने की गति थमने की वजह से खरीफ फसलों की बुआई प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. पांच दिन से मानसून दक्षिण-पश्चिम महाराष्ट्र में रुका हुआ है और वहां से आगे नहीं बढ़ रहा और अब तक जिन राज्यों को मानसून कवर कर चुका है. वहां भी औसत के मुकाबले कम बरसात है. इस वजह से खरीफ की खेती पिछड़ने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक केरल में सामान्य के मुकाबले 58 फीसद और कर्नाटक में सामान्य के मुकाबले 70 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक देशभर में अभी तक औसत के मुकाबले 47 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.
इन इलाकों में पड़ेगी भीषण गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन ओडिशा और विदर्भ के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. पश्चिम बंगाल के गंगा से सटे इलाके और झारखंड में अगले चार दिन, आंध्र प्रदेश एवं यनम के तटीय इलाके, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले 3 दिन, पश्चिम मध्य प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु में अगले 2 दिन भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 से 21 जून के दौरान दक्षिण पश्चिम मॉनसून दक्षिण प्रायद्वीप, पूर्वी भारत और उससे सटे इलाकों में पहुंच सकता है. बता दें कि गुजरात में गुरुवार शाम साढ़े छह बजे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का लैंडफॉल हुआ था और उस दौरान 115 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान आज कमजोर पड़ा है. हालांकि सौराष्ट्र और कच्छ में तेज हवा के साथ भारी बारिश दर्ज की जा रही है.