देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने स्टीयरिंग रॉड की समस्या दूर करने के लिए अपने एस-प्रेसो और ईको मॉडल की 87,599 इकाइयों को वापस मंगाने की घोषणा की है. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इन इकाइयों का उत्पादन पांच जुलाई, 2021 से 15 फरवरी, 2023 के दौरान हुआ था. इनके स्टीयरिंग टाई रॉड में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थीं.
मारुति ने कहा, ‘‘ऐसा संदेह है कि इन वाहनों में इस्तेमाल किए गए स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभवतः गड़बड़ी है. इससे वाहन की स्टीयरिंग के संचालन पर असर पड़ सकता है.’’ कंपनी ने कहा कि इस समस्या से प्रभावित वाहनों के मालिकों को वर्कशॉप पर बुलाया जाएगा जहां पर उनके वाहन के दोषपूर्ण हिस्से को बिना किसी के शुल्क बदल दिया जाएगा. यह प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हो रही है.व पिछले कुछ वर्षों में किसी भी वाहन विनिर्माता कंपनी का किसी गड़बड़ी के लिए अपने वाहन को वापस बुलाने का यह सबसे बड़ा मामला है.
Published - July 24, 2023, 08:32 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।