Maggi पर भारी देसी नूडल्स?

बल्कि कई और सेगमेंट्स में भी लोकल ब्रांड दिग्गज FMCG कंपनियों के प्रोडक्ट्स को पछाड़ रहे हैं.

Maggi पर भारी देसी नूडल्स?

कंसल्टिंग फर्म कांतार की तरफ से किए गए एक सर्वे से पता चला है कि देश के कई लोकल FMCG ब्रांडस के प्रोडक्ट दिग्गज और मल्टी नेशनल कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर भारी पड़ रहे हैं. सर्वे में पता चला है गुजरात में Balaji Gippi नूडल्स और कर्नाटक में 1to3 Noodle नाम के ब्रांड कई मल्टी नेशनल कंपनियों के नूडल्स पर भारी पड़ रहे हैं. देश में सबसे लोकप्रिय नूडल ब्रांड नेस्ले का Maggi है. यानी गुजरात और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में स्थानी नूडल ब्रांड Maggi पर भारी पड़ रहे हैं.

सिर्फ नूडल्स सेगमेंट में ही नहीं बल्कि कई और सेगमेंट्स में भी लोकल ब्रांड दिग्गज FMCG कंपनियों के प्रोडक्ट्स को पछाड़ रहे हैं. बर्तन धोने में इस्तेमाल होने वाला ‘सुप्रीमो 51’ नाम का ब्रांड मध्य प्रदेश और ‘रिफ्लेक्ट’ नाम का ब्रांड महाराष्ट्र में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. कर्नाटक में मसाला ब्रांड ‘तेजू’ और डिटर्जेंट बार ‘चैलेंज’ कई दिग्गज FMCG कंपनियों के मुकाबले तेजी से बाजार में फैल रहे हैं.

कांतार इंडिया की वार्षिक ब्रांड रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बिस्किट ब्रांड पारले 2022 में भारत में सबसे पसंदीदा इन-होम फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) ब्रांड के रूप में उभरा है. पारले लगातार ग्यारहवें साल रैंकिंग में टॉप पर कायम है. वहीं, ब्रिटानिया सबसे अधिक चुने गए आउट-ऑफ-होम (OOH) ब्रांड श्रेणी में सबसे आगे है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंतार के दक्षिण एशिया के एमडी के रामकृष्णन ने कहा कि कोविड के दौरान,लोकल ब्रांडों की स्थिति बहुत खराब थी. ग्राहकों ने उन ब्रांडों का ज्यादा इस्तेमला किया जिनकी पहले से बाजार में पकड़ थी. लेकिन कोविड के बाद स्थानीय ब्रांडों ने तेजी से बाजार पर अपनी पकड़ बनाई है. सस्ता होने की वजह से ग्राहक इनको खरीदना पसंद भी कर रहे हैं. यही वजह है कि कई राज्यों में लोकल ब्रांड दिग्गज कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर हावी हो रहे हैं.

Published - July 28, 2023, 06:34 IST