सरकारी कर्मचारियों को 5 दिन पहले मिल जाएगी सैलरी

वित्त मंत्रालय ने सैलरी पहले जारी करने के लिए आदेश जारी किए

सरकारी कर्मचारियों को 5 दिन पहले मिल जाएगी सैलरी

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है. अगस्त में सरकारी कर्मचारियों को पांच दिन पहले सैलरी और पेंशन मिल जाएगी. वित्त मंत्रालय ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार 25 अगस्त यानी शुक्रवार तक कर्मचारियों और पेंशनर्स को उनकी सैलरी और पेंशन का भुगतान किया जाएगा. वित्त मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि अगस्त 2023 महीने के लिए ओणम उत्सव के चलते केरल के सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन वितरित किए जा सकते हैं.

25 अगस्त तक मिलेगी सलेरी और पेंशन
केरल में भारत औद्योगिक कर्मचारियों के वेतन भी 25 अगस्त तक अग्रिम रूप से वितरित किए जा सकते हैं. इस आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों और पेंशन भोगियों सहित मजदूरों को दिया जाने वाला यह पेंशन अग्रिम भुगतान माना जाएगा और सभी कर्मचारी पेंशन भोगियों के लिए पूरे महीने के वेतन पेंशन निर्धारित होने के बाद इसमें समायोजन अगस्त सितंबर महीने के वेतन पेंशन से किया जा सकता है. इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अनुरोध किया गया है कि आवश्यक कार्रवाई की जाए और इस निर्देश को केरल में स्थित सभी बैंकों की सभी भुगतान शाखाओं तक पहुंचाई जाए.

केरल सरकार ने बोनस देने का किया ऐलान
इससे पहले केरल सरकार ने 13 लाख सरकारी कर्मचारियों को ओणम त्योहार पर बोनस देने का ऐलान किया है. कर्मचारियों को बोनस के तौर पर 4,000 रुपए दिए जाएंगे, जबकि अंशदायी पेंशन योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों को 1,000 रुपए का विशेष त्योहार भत्ता दिया जाएगा. ऐसे कर्मी जो बोनस के पात्र नहीं हैं, उन्हें भी का विशेष त्योहार भत्ता दिया जाएगा. इसके अलावा रिटायर्ड कर्मचारियों को 1,000 रुपए का त्यौहार भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही, कर्मचारी 20,000 रुपए का त्योहार अग्रिम भी ले सकेंगे, जबकि अस्थायी कर्मी 6,000 रुपए का अग्रिम भुगतान ले सकेंगे.

Published - August 16, 2023, 07:49 IST