भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर Reliance Jio ने फ़िनलैंड की दूरसंचार कंपनी नोकिया के साथ लगभग 17 अरब डॉलर (14,000 करोड़ रुपये) का एक महत्वपूर्ण समझौता करने जा रहा है. इस समझौते के तहत नोकिया जियो को 5G से जुड़े उपकरणों की आपूर्ति करेगा. जियो ने अक्टूबर में वायरलेस सर्विस का विस्तार करने के लिए नोकिया को प्रमुख सप्लायर के तौर पर चुना था. इससे पहले रिलायंस जियो ने 2.1 अरब डॉलर में स्वीडिश बहुराष्ट्रीय नेटवर्किंग और दूरसंचार कंपनी एरिकसन से उपकरण खरीदने की भी घोषणा की थी.
जियो इस साल के अंत तक भारत में 5जी मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं को पूरी तरह से लागू करने की योजना बना रहा है और उसी को ध्यान में रखते हुए ये उपकरण अधिग्रहण किया जा रहा है. नोकिया और एरिकसन के साथ 5जी उपकरणों के इन बड़े सौदों को HSBC, JP मॉर्गन और सिटीग्रुप जैसे कई बडे़ वैश्विक बैंक वित्तीय समर्थन देंगे. वहीं यूरोपीयन एक्सपोर्ट क्रेडिट एजेंसी फिनवेरा Jio को ज्यादा कर्ज देने के लिए विदेश कर्जदाताओं को गारंटी जारी करेगी.
रिलायंस जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज का प्रीमियम बैंड है. इससे जियो ग्राहकों को ज्यादा तेज और बेहतर इनडोर 5जी कवरेज मिलेगा. जियो का 2023 के आखिर तक देश भर में 5G का विस्तार करने का लक्ष्य है. अभी कंपनी भारत के 6,000 से ज्यादा शहरों और नगरों में 5जी सेवाओं को शुरू कर चुकी है. हाल ही में कंपनी ने 999 रुपए का बजट जियो भारत फोन लॉन्च किया है जिसमें इंटरनेट और OTT सर्विस मिलेगी. साथ ही जियो बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए अल्फाबेट के Google के साथ भी काम कर रहा है.