मुकेश अंबानी की दूसरी कंपनी शेयर बाजार में हुई लिस्‍ट

Jio Financial Services ने सोमवार को शेयर बाजार में अच्‍छी शुरुआत की लेकिन वैश्विक चिंताओं की वजह से इसमें बाद में गिरावट आई.

मुकेश अंबानी की दूसरी कंपनी शेयर बाजार में हुई लिस्‍ट

मुकेश अंबानी के नेतृत्‍व वाली रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) की वित्‍तीय इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेस (Jio Financial Services) के शेयर सोमवार को स्‍टॉक एक्‍सचेंज में लिस्‍ट हो गए. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के बाद जियो फाइनेंशियल मुकेश अंबानी की शेयर बाजार में लिस्‍ट होने वाली दूसरी कंपनी बन गई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेस को रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग कर बनाया गया है. बीएसई पर कंपनी के शेयरों ने 265 रुपए पर कारोबार शुरू किया, जो 261.85 रुपए के मुकाबले 1.20 फीसदी अधिक है. कंपनी ने शेयर को सूचीबद्ध करने के लिए 261.85 रुपए का मूल्य तय किया था. हालांकि बाद में यह 3.85 फीसदी गिरकर 251.75 रुपए पर आ गया.

एनएसई में कंपनी के शेयर 262 रुपए मूल्य पर सूचीबद्ध हुए. बाद में यह 4.94 फीसदी गिरकर 248.90 रुपए पर आ गया. सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,59,943.93 करोड़ रुपए रहा. जियो फाइनेंशियल सर्विसेस पिछले महीने रिलायंस से अलग हुई थी. 261.85 रुपए मूल्य निकलने के बाद यह डमी के तौर पर सूचीबद्ध थी, लेकिन इसमें कोई कारोबार नहीं हो रहा था. जियो फाइनेंशियल सर्विसेस का बाजार मूल्‍याकंन करीब 20 अरब डॉलर आंका गया था.

बीएसई में जियो फाइनेंशियल के शेयर 10 कारोबारी दिनों तक ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेंगे और JIOFIN प्रतीक के साथ इनमें कारोबार हो रहा है. बाजार मूल्‍याकंन के हिसाब से यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी एनबीएफसी और देश की 32वीं सबसे मूल्‍यवान कंपनी बन गई है.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के लॉन्‍च पर, मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेस आसान, किफायती और अभिनव डिजिटल-फर्स्ट समाधान पेश करेगी. 26 जुलाई को, जियो फाइनेंशियल सर्विसेस और ब्लैकरॉक ने 15 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ 50:50 प्रतिशत हिस्‍सेदारी के साथ संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की थी.

JFSL के हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि प्रमोटर्स के पास कंपनी की 45.80 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, म्यूचुअल फंड के पास कंपनी की 6.27 फीसदी और विदेशी संस्थाओं के पास 26.44 फीसदी हिस्सेदारी है.

Published - August 21, 2023, 12:43 IST