मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की वित्तीय इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेस (Jio Financial Services) की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने की तारीख सामने आ गई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेस 21 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज से जियो फाइनेंशियल सर्विसेस को हाल ही में अलग किया गया है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेस का बाजार मूल्याकंन करीब 20 अरब डॉलर है.
कंपनी ने नोटिस जारी कर कहा है कि सोमवार 21 अगस्त, 2023 से जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किया जाएगा और इसमें कारोबार भी उसी दिन से शुरू होगा. बीएसई ने बताया कि जियो फाइनेंशियल के शेयर 10 कारोबारी दिनों तक ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेंगे और सोमवार से JIOFIN प्रतीक के साथ इनमें कारोबार शुरू होगा.
रिकॉर्ड तारीख पर आयोजित मूल्य खोज सत्र में, जियो फाइनेंशियल के स्टॉक की प्री-लिस्टिंग कीमत 261.85 रुपए प्रति शेयर निर्धारित की गई थी, जो RIL की अधिग्रहण लागत 133 रुपए प्रति शेयर से बहुत अधिक है. रिलायंस की इस नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी का बाजार मूल्याकंन 1.66 लाख करोड़ रुपए आंका गया है. बाजार मूल्याकंन के हिसाब से यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी एनबीएफसी और देश की 32वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के लॉन्च पर, मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेस आसान, किफायती और अभिनव डिजिटल-फर्स्ट समाधान पेश करेगी. 26 जुलाई को, जियो फाइनेंशियल सर्विसेस और ब्लैकरॉक ने 15 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ 50:50 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की थी.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेस को निफ्टी50, बीएसई सेंसेक्स और अन्य इंडेक्स में शामिल किया जाएगा और स्वतंत्र रूप से लिस्टिंग तक इस स्टॉक की कीमत एकसमान बनी रहेगी. JFSL के हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि प्रमोटर्स के पास कंपनी की 45.80 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, म्यूचुअल फंड के पास कंपनी की 6.27 फीसदी और विदेशी संस्थाओं के पास 26.44 फीसदी हिस्सेदारी है.