देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने साल 2023-24 की पहली तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसी खुशी में एयरलाइन कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करने की बात कही है. इस वेतन वृद्धि से लगभग 4,500 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. नई वेतन प्रणाली 1 अक्टूबर से लागू होगी. बता दें इंडिगो को इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,090 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ हुआ है.
वेतन वृद्धि को लेकर इंडिगो में उड़ान संचालन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशिम मित्रा ने 2 अगस्त को कर्मचारियों को एक ईमेल साझा किया है. जिसमें बताया गया कि कंपनी फ्लाइट क्रू के वेतन को बढ़ाने के लिए एचआर टीम के साथ काम कर रही है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक वेतन में अच्छी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. कंपनी ने इससे पहले जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए चालक दल को वेतन का तीन प्रतिशत बोनस दिया था.
वेतन वृद्धि के अलावा, इंडिगो एटीआर-72 विमान पायलटों को एयरबस बेड़े में ट्रांसफर करने में सक्षम बनाने के लिए एक नीति भी पेश करने वाली है. वर्तमान में, एयरलाइन 39 एटीआर-72 विमानों का संचालन करती है. ये इसे भारत में विमान का सबसे बड़ा ऑपरेटर बनाती है.
पायलटों की बढ़ रही मांग एविएशन इंडस्ट्री में पायलटों की मांग इनदिनों काफी ज्यादा है. खासतौर पर वरिष्ठ कमांडरों और प्रशिक्षकों की. इन दिनों कई एयरलाइंस अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर अपने बेड़े और नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं. प्रतिद्वंद्वी एयरलाइंस पिछले कुछ महीनों में पर्याप्त वेतन वृद्धि की घोषणा कर चुकी है. जून में एयर इंडिया ने अपने पायलटों के वेतन में 20 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया था. वहीं अकासा एयर ने अपने पायलटों के वेतन में 40 प्रतिशत तक की वृद्धि की. ऐसे में इंडिगो एयरलाइन भी अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी कर रहा है.
इंडिगो करेगी विस्तार इंडिगो अपनी विस्तार योजना के तहत साल 2023-24 में 5,000-6,000 कर्मचारियों को नियुक्त करेगा. हालांकि एयरलाइन को वर्तमान में अपने एटीआर बेड़े के लिए पायलटों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें जून तक, इंडिगो ने 316 विमानों का परिचालन किया, जिसमें एयरबस और एटीआर-72 विमान और तुर्की एयरलाइंस से वेट-लीज पर दो बोइंग 777 विमान शामिल थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।