भारत का वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह अगस्त, 2023 में सालाना आधार पर 11 फीसदी अधिक रह सकता है. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को कहा कि मोटे तौर पर इसमें सालाना आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस 11 फीसदी की वृद्धि के साथ मोटे तौर पर GST संग्रह करीब 1.60 लाख करोड़ रुपए रहेगा.
अगस्त के लिए अपेक्षित जीएसटी राजस्व पर एक सवाल का जवाब देते हुए मल्होत्रा ने कहा कि अगस्त में भी जीएसटी संग्रह का प्रदर्शन पिछले महीने के समान ही रहने की उम्मीद है. जीएसटी संग्रह का आधिकारिक आंकड़ा शुक्रवार शाम तक जारी किया जाएगा.
जुलाई, 2023 में GST का संग्रह 1.65 लाख करोड़ रुपए था. जुलाई महीने के जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी. अगस्त 2022 में वस्तु एवं सेवा कर (GST) से सरकार को 1,43,612 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल हुआ था.
जुलाई में जीएसटी संग्रह ने पांचवीं बार 1.6 लाख करोड़ रुपए का स्तर पार किया था. त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ, घर, कार, छुट्टियों और अन्य उपभोक्ता वस्तुओं पर बढ़ रहे खर्च को देखते हुए इस बात की संभावना है कि आगे भी मासिक जीएसटी संग्रह ऊंचा बना रहेगा.
मल्होत्रा ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर (GDP) 7.8 फीसदी रही. जून तिमाही में जीएसटी राजस्व 11 फीसद से अधिक बढ़ा है. इसका मतलब है कि कर-जीडीपी अनुपात 1.3 से अधिक है.