क्या कैमरा और प्रिंटर के आयात पर भी लगेगा प्रतिबंध?

वित्त वर्ष 2023 में कैमरा, प्रिंटर, हार्ड डिस्क और टेलीफोन के पार्ट्स आदि प्रोडक्ट्स का इंपोर्ट 10.08 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा का हुआ

क्या कैमरा और प्रिंटर के आयात पर भी लगेगा प्रतिबंध?

सरकार कैमरा, प्रिंटर, हार्ड डिस्क, टेलीफोन के पार्ट्स और टेलीग्राफिक उपकरणों के आयात पर भी कुछ अंकुश लगा सकती है. घरेलू बाजार में उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से इन उत्पादों के इंपोर्ट में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है. बता दें कि घरेलू बाजार में इन प्रोडक्ट्स की अच्छी खासी मांग है. गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने पर्सनल कंप्यूटर और लैपटॉप के आयात के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया था.

वित्त वर्ष 2023 में कैमरा, प्रिंटर, हार्ड डिस्क और टेलीफोन के पार्ट्स आदि प्रोडक्ट्स का इंपोर्ट 10.08 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा का हुआ है. आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में भारत का कुल आयात 16.5 फीसद बढ़कर 714 बिलियन डॉलर का रहा है. आयात में बढ़ोतरी की वजह से देश का चालू खाता घाटा GDP का 2 फीसद हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 1.2 फीसद था.

इन उत्‍पादों की भी हो रही समीक्षा
सरकार सबसे ज्यादा इंपोर्ट होने वाले अन्य उत्पादों जैसे यूरिया, एंटीबायोटिक्स, टर्बो-जेट, लीथियम आयन एक्‍युमलेटर, रिफाइंड कॉपर, मशीनें और मैकेनिकल उपकरण, सोलर और फोटोवोल्टिक सेल, एल्यूमीनियम स्क्रैप और सूरजमुखी तेल और काजू आदि की भी समीक्षा कर रही है. बता दें पीसी, लैपटॉप और टैबलेट का आयात 5.3 बिलियन डॉलर तक बढ़ गया है. पिछले वित्त वर्ष में वाई-फाई डोंगल, स्मार्ट कार्ड रीडर और एंड्रॉइड टीवी बॉक्स का इंपोर्ट करीब 2.6 बिलियन डॉलर था.

Published - August 11, 2023, 01:55 IST