पिछले 2 साल से बैंक की नौकरी कर रहे रक्षित का क्लर्क के पदों की भर्ती के लिए निकला नोटिफिकेशन देखकर सिर चकरा गया… दरअसल अगर आप बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो सिर्फ आपकी मेरिट और मेहनत ही काफी नहीं है. आपके पास अच्छा सिबिल स्कोर भी होना चाहिए. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन यानी IBPS ने इस साल के पहले बड़े क्लर्क के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें आवेदकों के लिए क्रेडिट हिस्ट्री का नया क्लॉज जोड़ दिया गया है. अब रक्षित को समझ नहीं आ रहा है कि जब उन्होंने कर्ज ही नहीं लिया तो वो सिबिल स्कोर कहां से लाएं.
IBPS के नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे एक हेल्थी क्रेडिट इतिहास बनाए रखें और भाग लेने वाले बैंकों में शामिल होने के समय उनका न्यूनतम सिबिल स्कोर 650 या उससे अधिक हो.
वे उम्मीदवार जिनका सिबिल भर्ती प्रक्रिया शामिल होने की तारीख से पहले अपडेट नहीं की गई है, उन्हें या तो अपनी स्थिति अपडेट करानी होगी या लेंडर से इस संबंध में नो ओबजेक्शन सर्टिफिकेट पेश करना होगा कि खातों में कोई बकाया नहीं है. अगर कैंडिडेट ऐसा नहीं कर पाता है तो उसका आवेदन रद्द किया जा सकता है. वहीं बिना बैंक खाते वाले उम्मीदवारों को अपनी सिबिल स्थिति प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी.
इस सब के बीच सवाल ये है कि सिबिल स्कोर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने और कर्ज लेने से बनता है. जब नौकरी ही नहीं है तो भला कर्ज कहां से मिलेगा? और जब कर्ज नहीं मिलेगा को सिबिल स्कोर कैसे बनेगा? विशेषज्ञों का कहना है कि आज के समय पर बैंक खाता होना आम बात है.. हालांकि जिस व्यक्ति के पास नौकरी नहीं है उससे सिबिल स्कोर की उम्मीद करना गलत है.