अब Hotstar भी पासवर्ड शेयरिंग पर लगाएगा रोक!

भारत में, डिज़्नी हॉटस्टार स्ट्रीमिंग सेवा का एक प्रीमियम खाता अभी भी 10 डिवाइसों पर लॉगिन की अनुमति देता है.

अब Hotstar भी पासवर्ड शेयरिंग पर लगाएगा रोक!

नेटफ्लिक्स के बाद हॉटस्टार भी पासवर्ड शेयर करने की सुविधा को बंद कर सकता है. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयर करने की सुविधा को बंद कर दिया है. अब हॉटस्टार अपने यूजर्स को केवल 4 डिवाइस से लॉगिन करने की अनुमति देने की नीति लागू करने की योजना बना रहा है. इससे हॉटस्टार पासवर्ड शेयरिंग को कम करना चाहता है. फिलहाल नेटफ्लिक्स के पासवर्ड के साथ 10 डिवाइस पर लॉगइन किया जा सकता है.

नेटफ्लिक्स ने 100 से अधिक देशों में दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयर करने की सुविधा को बंद कर दिया है. हालांकि नेटफ्लिक्स पर अब भी परिवार के सदस्यों के साथ पासवर्ड शेयर कर सकते हैं. भारत में, डिज़्नी हॉटस्टार स्ट्रीमिंग सेवा का एक प्रीमियम खाता अभी भी 10 डिवाइसों पर लॉगिन की अनुमति देता है. हालांकि डिज़नी हॉटस्टार ने आंतरिक रूप से अपनी पॉलिसी को टेस्ट किया है और ऐसे खातों के लिए लॉगिन को चार तक सीमित करने के लिए इस साल के अंत में इसे लागू करना शुरू करने की योजना बना रहा है.

5 फीसद लोग करते हैं पासवर्ड शेयर

डिज्नी ने अभी तक पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा दो वजह से बंद नहीं की थी. पहला ये कि डिज्नी को उम्मीद थी इस कदम से वो ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएंगे और बाद में वो अपने यूजरबेस को सब्सक्राइबर में बदल पाएंगे. दूसरी वजह यह भी थी कि हॉटस्टार पासवर्ड शेयरिंग बंद करने से वो अपने प्रीमियम कस्टमर को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहता था. आंतरिक रूप से हॉटस्टार को पता चला था कि उसके केवल 5 फीसद प्रीमियम ग्राहकों ने चार से अधिक डिवाइस से लॉग इन किया था.

बढ़ सकता है यूजरबेस
मीडिया पार्टनर्स एशिया का अनुमान है कि डिज़नी, नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन और अरबपति मुकेश अंबानी की JioCinema भारत में बेहद लोकप्रिय हो गई है, जो 2027 तक इस क्षेत्र के लिए 7 ​​अरब डॉलर का बाज़ार बनने के लिए तैयार है. वहीं इनडस्ट्री के आंकड़ो के मुताबिक हॉटस्टार लगभग 5 करोड़ उपयोगकर्ताओं के साथ बाजार में सबसे आगे है. पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा बंद करने से नेटफ्लिक्स को फायदा हुआ है. दुनियाभर से नेटफ्लिक्स से 60 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़ गए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि हॉटस्टार का भी इस कदम से यूजरबेस बढ़ सकता है.

Published - July 28, 2023, 12:42 IST