कोविड के साथ लगे लॉकडाउन वाले दिन याद हैं आपको. याद ही होंगे, हम चाहें भी तो वो दिन भुलाए नहीं भूल सकते. तमाम दिक्कतों के साथ एक दिक्कत टीवी पर आने वाले रिपेटेड कॉन्टेंट की भी थी. फिल्में, टीवी सीरियल कुछ भी शूट नहीं हो पा रहे थे तो एक ही कॉन्टेंट बार-बार देखना पड़ रहा था. ऐसा ही कुछ फिर से हो सकता है और भारत में इसका सबसे ज्यादा असर नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) जैसे ओटीटी साइट पर पड़ेगा. हालांकि देसी कंटेंट के साथ दिक्कत नहीं होगी. हॉलीवुड के कंटेंट के साथ ऐसा होगा. दरअसल हॉलीवुड में पिछले कुछ समय से लेखकों (Writers) की हड़ताल चल रही है और अब फिल्मी सितारे भी इसमें शामिल हो गए हैं. इसलिए कई बड़े शो और फिल्मों की शूटिंग ठप हो गई है.और यही वजह है कि नई अमेरिकी सीरिज या फिल्में आने में अब देरी हो सकती है.
क्यों हो रही है ये हड़ताल?
हड़ताल लेखकों यानी स्क्रिप्ट राइटर, स्क्रीनप्ले राइटर ने शुरू की थी. अब हॉलीवुड कलाकार भी इसमें शामिल हो गए हैं. उनका कहना है कि नेटफ्लिक्स, एमेजॉन जैसे वेब स्ट्रीमिंग सर्विस के आने के साथ उनकी आय पर असर पड़ा है. इसमें कम रेसिड्यूअल (residual) पे को लेकर शिकायत शामिल है. यानी किसी फिल्म या शो को जब दोबारा किसी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाता है, जैसे कि स्ट्रीमिंग साइट या डीवीडी या केबल टीवी पर तो इससे जो आय होती है, उसमें लेखकों और फिल्म कलाकारों को कम हिस्सेदारी दी जा रही है. एक और दिक्कत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को लेकर है. जहां लेखकों को डर है कि बड़े स्टूडियो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल स्क्रिप्ट या स्क्रीनप्ले लिखने में कर सकते हैं, वहीं फिल्मी सितारों को लगता है कि उन्हें पेमेंट किए बिना या उनकी मंजूरी लिए बिना आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल उनके चेहरे का डिजिटल अवतार और आवाज तैयार करने में किया जा सकता है.
हड़ताल का असर
हड़ताल की वजह से लेखकों ने लिखना और फिल्म सितारों ने अभिनय करना छोड़ दिया है और जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, ये सिलसिला जारी रहेगा. कई बड़े और सफल शो, उन फिल्मों की शूटिंग टाल दी गई है जिनका बेसब्री से इंतजार हो रहा था. इनमें स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things) और यूफोरिया (Euphoria) जैसे पॉपुलर शो और डेडपूल 3 (Deadpool 3), ग्लेडिएटर 2 (Gladiator 2) जैसी फिल्में शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।