अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन की बाइक अब भारत में बनेंगी और दुनियाभर में बिकेंगी. ऐसा कहना है हार्ले डेविडसन के CEO जोशेन जिट्ज़ का. पिछले हफ्ते ही कंपनी ने भारत में हीरो मोटोकॉर्प के साथ पार्टनरशिप में अपनी काफायती बाइक लॉन्च की है. जिट्ज़ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता हीरो की पार्टनरशिप में बनाई गई बाइक (HD X440) की लोकल सेल्स को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि हमारा प्लान, हमारा फोकस ये है कि ये नया प्रोडक्ट भारत में सफल हो.
HD X440 का उत्पादन भारत में हार्ले डेविडसन की दूसरी पारी है क्योंकि कंपनी ने कोविड के कारण 2020 में विनिर्माण (manufacturing) बंद कर दिया था. इसको लेकर जोशेन ने कहा कि बेशक हमने निर्माण बंद कर दिया था लेकिन हम कहीं नहीं गए, हम बेहतर की तलाश में थे और नया बिजनेस मॉडल ढूंढ रहे थे.
अब भारत में बनेंगी हार्ले डेविडसन बाइक
हीरो मोटोकॉर्प भारत में बिक्री के लिए HD X440 का निर्माण करेगी. हीरो और हार्ले की पार्टनरशिप के तहत भारत में पेश होने वाली पहली बाइक HD X440 है. इस बाइक की कीमत करीब 2 लाख 30 हजार होगी. इससे पहले हार्ले का फोकस सबकुछ खुद करने पर ही था. लेकिन अब कंपनी ने प्राथमिकताओं को बदल लिया है और भारत में हीरो मोटोकॉर्प को अपना पार्टनर बना लिया है.
जिट्ज ने कहा कि हार्ले के पास भारतीय बाजार में प्रवेश की जानकारी नहीं है और ग्राहक यहां अलग तरह से सोचते हैं. साथ ही आयात शुल्क से जुड़ी चिंताएं भी हैं. इंजन के आकार के आधार पर, भारत में आयातित मोटरसाइकिलों पर 50 से 75 प्रतिशत तक आयात शुल्क लगाता है. उन्होंने कहा कि 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. भारत एक हाई पोटेंशल मार्केट है जो कंपनी के ग्लोबल ऑप्शन्स को बूस्ट करने में मदद करेगा.
प्रीमियम बाइक सेगमेंट में तगड़ा मुकाबला?
अब माना जा रहा है कि भारत के प्रीमियम बाइक सेगमेंट में तगड़ा मुकाबला होगा. जहां एक ओर बजाज ने ट्रायम्फ के साथ साझेदारी कर ली है वहीं दूसरी ओर हीरो-हार्ले के लिए रॉयल एनफील्ड भी बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा जावा और यजदी भी इस बाजार में दांव लगाने की तैयारी में हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि हार्ले को आगे बढ़ने के लिए कितना स्पेस मिलेगा और हीरो-हार्ले की पार्टनरशिप कितना असरदार साबित होगी.
Published - July 10, 2023, 02:09 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।