गूगल-पे ने भारत में UPI-Lite फीचर लॉन्च कर दिया है. इस फीचर के जरिए यूजर एक बार में 200 रुपए तक का भुगतान बिना UPI पिन डाले कर सकते हैं. वैसे तो UPI आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है लेकिन रियल टाइम पर यानी वास्तविक समय पर बैंकिंग सिस्टम पर निर्भर नहीं रहता है.
इसमें दिन में दो बार 2000 रुपए तक लोड किए जा सकते हैं. गूगल-पे से पहले पेटीएम और फोन-पे भी UPI लाइट फीचर की शुरुआत कर चुके हैं. फिलहाल देश के 15 बैंक UPI लाइट को सपोर्ट करते हैं.
UPI लाइट के बारे में बताते हुए गूगल के वाइस प्रेसीडेंट (प्रोडक्ट मैनेजमेंट) अंबरीश केंघे ने कहा कि कंपनी NPCI और RBI के साथ पार्टनरशिप कर गौरवांवित महसूस कर रही है. इस पार्टनरशिप से UPI की पहुंच बढ़ेगी. गूगल-पे का मकसद यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाना है.
इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल-पे के प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा. यहां आपको UPI लाइट का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके कन्टीन्यू पर टैप करें. इसके बाद यदि आपका बैंक उन 15 बैंकों में शामिल है जो UPI लाइट को सपोर्ट करते हैं तब आप अपने बैंक को यहां जोड़ लें.
इसके बाद आप बैंक अकाउंट से UPI लाइट में 2000 रुपए तक की राशि जोड़ सकते हैं. ऐसा आप दिन में दो बार कर सकते हैं यानि अधिकतम 4000 रुपए तक की राशि जोड़ सकते हैं. UPI लाइट के जरिए लेनदेन करने के लिए यूजर्स को ‘पे पिन फ्री’ पर टैप करना होगा.
इससे उन लोगों को फायदा होगा जो कैब पेमेंट से लेकर स्नैक्स खरीदने तक के लिए, यानि छोटे-छोटे पेमेंट्स के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे यूजर अब बिना पिन डाले पेमेंट कर पाएंगे. इससे पेमेंट तेजी से होगा, यानि अगर इंटरनेट स्लो है तो भी पेमेंट अटकने की गुंजाइश न के बराबर होगी.
UPI और UPI लाइट दोनों डिजिटल पेमेंट सर्विस है, जिनको नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिजाइन किया है.