गो फर्स्ट की 4 जून तक नहीं उड़ेगी कोई फ्लाइट

गो फर्स्ट ने 3 मई 2023 से अपनी सभी फ्लाइट्स को बंद रखा हुआ है.

गो फर्स्ट की 4 जून तक नहीं उड़ेगी कोई फ्लाइट

नकदी की समस्या से जूझ रही बजट एयरलाइन गो फर्स्ट फिर से उड़ान भरने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. दूसरी ओर कंपनी ने 4 जून 2023 तक अपनी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जानकारी दी है कि परिचालन संबंधी कारणों की वजह से 4 जून 2023 तक गो फर्स्ट की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. कंपनी की ओर से हवाई यात्रियों को होने वाली इस असुविधा के लिए माफी भी मांगी गई है. कंपनी ने अपने ट्वीट में कहा है कि यात्री किसी भी तरह के सवाल या फिर चिंता को लेकर उनसे संपर्क कर सकते हैं.

बता दें कि गो फर्स्ट ने 3 मई 2023 से अपनी सभी फ्लाइट्स को बंद रखा हुआ है. एयरलाइन का कहना है कि कैंसिल हुई फ्लाइट्स के लिए यात्रियों को पूरा रिफंड वापस दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि यात्रियों को फ्लाइट के कैंसिल से होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए सभी तरह की जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही परिचालन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए कंपनी ने एप्लिकेशन भी भेज दिया है. कंपनी का कहना है कि फ्लाइट्स की बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी.

दूसरी ओर गो फर्स्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों के साथ रिवाइवल प्लान पर चर्चा की है. बता दें कि नकदी की समस्या से जूझ रही गो फर्स्ट मौजूदा संकट से उबरने की कोशिश कर रही है. डीजीसीए की ओर से 29 मई (सोमवार) को कंपनी की मैनेजमेंट को रिवाइवल प्लान पर चर्चा के लिए बुलाया गया था. पिछले हफ्ते डीजीसीए ने गो फर्स्ट को 30 दिन के भीतर रिवाइवल प्लान बताने को कहा था. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने 10 मई को गो फर्स्ट एयरलाइन की दिवालिया याचिका को स्वीकार कर लिया था. दूसरी ओर कंपनी ने अपने पायलट और अधिकारियों को रोकने के लिए सैलरी में इजाफा करने का फैसला किया है. कंपनी पायलटों की सैलरी में 1 लाख रुपए और दूसरे अधिकारियों की सैलरी में 50 हजार रुपए की बढ़ोतरी करने जा रही है.

गो फर्स्ट की उड़ान पर गहरा संशय | Go First Airline | DGCA | Explained | Anshuman Tiwari | Money9

Published - May 30, 2023, 08:23 IST