पैकेजिंग कॉस्ट कम होने और सोयाबीन, सनफ्लावर जैसी जरूरी चीजों की कीमतें कम होने से अब ग्राहकों को छोटे पैकेट में ज्यादा सामान मिलेगा. खासतौर पर 10, 20 और 25 रुपए तक की कीमत वाले प्रोडक्ट पर कस्टमर्स को अधिक लाभ होगा. इसके लिए FMCG नई रणनीति भी बना रही हैं.
स्नैक्स के पैकेट से लेकर साबुन की टिकिया और टूथपेस्ट तक सबमें अब ज्यादा मात्रा मिलेगी. दरअसल पिछले साल महंगाई से पार पाने के लिए एफएमसीजी कंपनियों ने कीमतों में बदलाव किए बिना दैनिक आवश्यक वस्तुओं के खुदरा पैक में मौजूद क्वांटिटी को कम कर दिया था. चूंकि अब महंगाई कम हो गई है और दूसरी चीजें भी सस्ती हुई हैं ऐसे में कंपनियों ने पैकेट में ज्यादा मात्रा में सामान देना शुरू कर दिया है.
इंडस्ट्री से जुड़े अधिकारियों का इस बारे में कहना है कि इनपुट लागत में गिरावट का लाभ सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है. खासतौर पर 10, 20 और 25 रुपए के पॉपुलर कैटेगरी के सामानों की पैकिंग में मात्रा बढ़ाई जा रही है. चूंकि इन श्रेणियों के प्राइस में बार-बार बदलाव करना सही नहीं है, ऐसे में पिछले साल महंगाई के दौरान कम किए गए सामान की भरपाई इस समय की जा रही है.
इन चीजों की कीमतों में आई गिरावट खाद्य तेल बीजों की अच्छी फसल और वैश्विक कीमतों में गिरावट के चलते रिफाइंड सूरजमुखी तेल, सोयाबीन तेल और पामोलीन की खुदरा कीमतों में पिछले एक साल में 20-25% की गिरावट आई है. इसके अलावा साबुन और डिटर्जेंट बनाने में इस्तेमाल हाेने वाले सोडा ऐश की कीमत भी घटी है. साथ ही पैकेजिंग लागत में भी गिरावट आई है. हालांकि गेहूं और चीनी की कीमतें अभी भी बढ़ रही हैं, मगर महंगाई दर पिछले साल की तुलना में कम है.
क्या कहते हैं इंडस्ट्री से जुड़े जानकार ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक कुरकुरे और लेज़ स्नैक्स बनाने वाली खाद्य और पेय पदार्थ प्रमुख पेप्सिको के अध्यक्ष अहमद अलशेख का कहना है कि कंपनी ने कुछ स्नैकिंग ब्रांड पैक पर क्वांटिटी बढ़ा दी है. चूंकि कंपनी की ओर से इस्तेमाल होने वाली चीजों की कीमतें कम हुई हैं. उम्मीद है कि महंगाई दर कम रहेगी और दोबारा नहीं बढ़ेगी.
मशहूर बिस्कुट निर्माता पारले प्रोडक्ट्स के सीनियर कैटेगरी हेड मयंक शाह का कहना है कि ज्यादा प्रतिस्पर्धी श्रेणियों में कीमतों में बदलाव हमेशा मुमकिन नहीं होती इसलिए कस्टमर्स को फायदा पहुंचाने का सबसे अच्छा तरीका पैक का वजन बढ़ाना है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।