फिच रेटिंग्स ने अमेरिका सरकार की क्रेडिट रेटिंग (साख) को घटा दिया है. 2011 के बाद यह पहला मौका है, जब अमेरिका की रेटिंग घटाई गई है. रेटिंग एजेंसी ने संघीय, राज्य और स्थानीय स्तर पर बढ़ते कर्ज और पिछले दो दशक में कामकाज के संचालन के मानकों में लगातार गिरावट का हवाला देते हुए रेटिंग घटाने जैसा बड़ा कदम उठाया है.
फिच ने अमेरिका सरकार की रेटिंग को एक पायदान घटाकर AAA से AA+ कर दिया है. हालांकि, यह अब भी निवेश श्रेणी की रेटिंग है. फिच ने कहा कि यह इस स्तर पर सबसे ऊंची संभावित रेटिंग है. फिच का यह कदम दर्शाता है कि बढ़ते राजनीतिक ध्रुवीकरण और खर्च एवं करों पर अमेरिका में बार-बार होने वाले गतिरोध के कारण अमेरिकी करदाताओं को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
क्रेडिट रेटिंग में कमी अमेरिका सरकार के लिए कर्ज की लागत बढ़ा सकती है. अमेरिका के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब उसकी साख घटाई गई है. इससे पहले 2011 में रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने सरकार की ऋण सीमा पर चले लंबे गतिरोध के बाद उसकी एएए रेटिंग को घटा दिया था.
फिच ने 24 मई को चेतावनी दी थी अगर कांग्रेस दोबारा उधारी सीमा बढ़ाने के लिए संघर्ष करेगी तो वह सरकार की ट्रिपल ए रेटिंग को कम कर सकती है. फिच का कहना है कि खर्च और टैक्स पॉलिसी पर बढ़ता राजनीतिक टकराव वह प्रमुख कारण है, जिसकी वजह से उसे रेटिंग घटाने का फैसला करना पड़ा.
बाइडन प्रशासन ने फिच के इस कदमा की आलोचना की है. वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि यह एक मनमाना और पुराने आंकड़ों पर आधारित फैसला है. येलेन ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था तेजी से महामारी की मंदी से उबर गई है, बेरोजगारी दर आधी सदी के निचले स्तर के करीब है और अप्रैल-जून तिमाही में अर्थव्यवस्था 2.4 फीसद की मजबूत वार्षिक दर से आगे बढ़ी है.