बाजार में कई बड़े देसी घी ब्रांड्स का नकली बेचने का मामला सामने आया है. मामला फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र का है जहां पर सेहतपुर स्थित एक मकान में कथित तौर पर पतंजलि सहित कई बड़े ब्रांड्स के रैपर में नकली देसी घी बरामद किया गया है. पतंजलि की तरफ से नकली घी बेचे जाने की शिकायत की गई थी. जिसके बाद जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी, स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की एक टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी में भारी मात्रा में नकली घी व ब्रांडेड कंपनियों के रैपर बरामद हुए हैं.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है. प्रवक्ता ने बताया कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के अधिकारी जितेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि सूर्या कॉलोनी के एक मकान में कथित रूप से नकली घी बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि छापेमारी में मौके से मधुसूदन देशी घी, आनंदा देशी घी, पतंजलि घी और अन्य बड़े ब्रैंड्स के रैपर भी मिले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस घी को नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद और गुरुग्राम में बेचा जाता था. छापा मारने वाली टीम ने तमाम खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं और मौके से पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया है जहां उसके साथ पूछताछ की जा रही है.