अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे तो यह खबर सुनकर आपको झटका लग सकता है. दरअसल, सरकारी भर्तियों की रफ्तार धीमी पड़ रही है. नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS के ताजा आंकड़ों से इसके संकेत मिल रहे हैं. मई के महीने में NPS को अपनाने वाले केंद्रीय और सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के कर्मचारियों की संख्या 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई. मई के दौरान सिर्फ 10,081 केंद्रीय कर्मचारी NPS से जुड़े हैं.
घट गए कर्मचारी
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग यानी NSO की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2023 में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में काम करने वाले 17,459 कर्मचारियों ने NPS को सब्सक्राइब किया था. हालांकि 42.5 फीसद की गिरावट के साथ मई के महीने में सिर्फ 10,081 कर्मचारी इस योजना से जुड़े हैं. दिसंबर 2022 में NPS से जुड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या 9,705 थी.
महिलाओं के योगदान में सुधार
केंद्र सरकार की नौकरियों से जुड़ने वालो युवाओं की संख्या में भी कमी आई है. अप्रैल में NPS को चुनने वाले 74 फीसद लोग 18-28 उम्र के बीच थे. हालांकि मई में इनकी संख्या घटकर 57 फीसद रह गई. हालांकि महिलाओं के योगदान में मामूली सुधार दिखा है. मई में 22.9 फीसद महिलाओं ने NPS का चुनाव किया, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 21.9 फीसद था.
ईपीएफओ से जुड़े कम लोग
इस बीच एंप्लायी प्रॉविडेंट फंड से जुड़ने वाले सब्सक्राइर की संख्या में भी कमी आई है. अप्रैल में 8,91,974 सब्सक्राइबर ईपीएफओ से जुड़े थे. वहीं मई में 1 फीसद की गिरावट के साथ ईपीएफओ से जुड़ने वालों की संख्या घटकर 8,83,176 रह गई.