पवन मुंजाल के घर ED का छापा, Hero Moto का शेयर टूटा

डी की छापेमारी के बाद हीरो मोटो कॉर्प के शेयरों में गिरावट आई है. दोपहर दो बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर करीब 2.86 फीसदी गिरावट के साथ 3113.50 रुपए पर कारोबार कर रहा था

पवन मुंजाल के घर ED का छापा, Hero Moto का शेयर टूटा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल और अन्य के घरों पर मंगलवार को छापे मारे. छापेमारी की यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत दिल्ली और गुरुग्राम स्थित परिसरों में की गई. मुंजाल के एक नजदीकी व्यक्ति के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की शिकायत के आधार पर यह जांच की जा रही है. इस व्यक्ति के खिलाफ अघोषित विदेशी मुद्रा रखने के आरोप हैं. ईडी की छापेमारी के बाद हीरो मोटो कॉर्प के शेयरों में गिरावट आई है. दोपहर दो बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर करीब 2.86 फीसदी गिरावट के साथ 3113.50 रुपए पर कारोबार कर रहा था. सोमवार को कंपनी का शेयर 3203.45 रुपए पर बंद हुआ था.

MCA ने दिया था जांच का आदेश
कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्‍ट्री ने कॉरपोरेट गवर्नेंस के उल्‍लंघन की जांच के लिए हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की जांच करने का आदेश दिया था. मंत्रालय का मानना है कि हीरो मोटोकॉर्प कई शेल कंपनियों को संचालन कर रही है. रजिस्‍ट्रार ऑफ कंपनीज भी इस संबंध में हीरो मोटोकॉर्प की जांच कर रहा है.

आयकर विभाग भी मार चुका है छापा
मार्च, 2022 में टैक्‍स चोरी के आरोप में आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प पर छापा मारा था. उस समय आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर की तलाशी ली थी. आयकर विभाग ने तलाशी के दौरान 800 करोड़ रुपए के अवैध कारोबारी खर्च का पता लगाया था.

40 देशों में फैला है कारोबार
हीरो मोटोकॉर्प एक कैलेंडर वर्ष में इकाइयों की बिक्री के मामले में 2001 में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बनी थी. तब से लगातार 20 साल से इस शीर्ष स्थान पर काबिज है. कंपनी का कारोबार एशिया, अफ्रीका और दक्षिण एंड सेंट्रल अमेरिका के 40 देशों में फैला हुआ है.

Published - August 1, 2023, 02:36 IST