नकदी संकट से जूझ रही ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी डंजो के कर्मचारी दोहरी मुसीबत में फंस गए हैं. कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनके वेतन से काटे गए टीडीएस को जमा नहीं कराया है. कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने अक्टूबर 2022 से सरकार को टीडीएस जमा नहीं कराया है. इतना ही नहीं कई कर्मचारियों ने फॉर्म-16 भी न मिलने की बात कही है. फॉर्म-16 न मिलने की वजह से कर्मचारी अपना इनकम टैक्स रिटर्न भी दाखिल नहीं कर पा रहे हैं. एक तो कर्मचारियों का टैक्स जमा नहीं हुआ और अब इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल न कर पाने से वो दोहरी मुश्किल में फंस गए हैं.
बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 150 कर्मचारी जो छंटनी के कारण प्रभावित हुए हैं, उन्होंने आरोप लगाया है कि डंजो ने उनका टीडीएस दाखिल नहीं किया है. जबकि कंपनी उनके वेतन से हर महीने टीडीएस काट रही थी. इसके अलावा कंपनी ने उन्हें फॉर्म 16 नहीं दिया है, डंजो ने उनसे कहा है कि वे थोड़ा इंतजार करें, जब तक फॉर्म 16 उनके साथ साझा न किया जाए तब तक आईटीआर दाखिल न करें. कर्मचारियों का कहना है कि आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है. अगर समय पर आईटीआर फाइल नहीं किया, तब उन्हें जुर्माना देना होगा. कर्मचारी कंपनी के इस रवैये को धोखाधड़ी बता रहे हैं.
कंपनी ने अगस्त तक इंतजार करने को कहा पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि डंजो ने हाल ही में एक कॉल निर्धारित की थी, जिसमें पेरोल प्रबंधक ने कहा कि वे कर जमा करने की प्रक्रिया में हैं. कंपनी ने आईटीआर दाखिल करने में देरी करने और अगस्त तक इंतजार करने की बात कही है. इसके अलावा डंजो ने कर्मचारियों को अन्य विकल्प भी दिए हैं, जिसके तहत कर्मचारी उनके पास उपलब्ध विवरण के जरिए आईटीआर दाखिल कर सकते हैं और बाद में कंपनी की ओर से मिलने वाले फॉर्म 16 प्राप्त करने के बाद फाइलिंग को संशोधित कर सकते हैं. कर्मचारी चाहे तो खुद से टैक्स की गणना करके भी इसका भुगतान कर सकते हैं. हालांकि टीडीएस भुगतान को लेकर कंपनी ने सफाई दी है कि उन्होंने टीम के करीब 98 प्रतिशत सदस्यों के लिए टीडीएस भुगतान कर दिया है, बाकी लोगों का टीडीएस भी जल्द ही जमा कर दिया जाएगा.
जून से अटकी है कर्मचारियों की सैलरी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, उनका फुल एंड फाइनल भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. जून, जुलाई और अगस्त का स्थगित वेतन भी इसमें शामिल है. कंपनी की ओर से इसका निपटान 4 सितंबर तक होने की उम्मीद है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।