डंजो ने फिर टाला वेतन भुगतान, जानें कब मिलेगी सैलरी

डंजो नेअक्टूबर के पहले सप्ताह तक बकाया चुकाने की बात कही है

डंजो ने फिर टाला वेतन भुगतान, जानें कब मिलेगी सैलरी

नकदी संकट से जूझ रही स्टार्टअप कंपनी डंजो ने पूर्व कर्मचारियों का वेतन भुगतान दोबारा टाल दिया है. अब इसे अक्टूबर के पहले सप्ताह तक दिए जाने की बात कही जा रही है. इससे पहले कंपनी ने 4 सितंबर तक सभी बकाया चुकाने की बात कहीं थी. इस सिलसिले में पूर्व कर्मचारियों को मेल भी भेजा गया था. हालांकि अब डंजों का कहना है कि निवेशकों से पूंजी जुटाने में नाकामयाब रही है, जिसके चलते भुगतान में देरी हो सकती है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का कहना है कि इस देरी के लिए डंजो ने माफी मांगी है. इसके अलावा कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि पूर्व कर्मचारियों को जल्‍द ही उनका वेतन मिल जाएगा. इसके लिए कंपनी लगातार कोशिश कर रही है. इसलिए भरोसा रखें, इसमें और देरी नहीं होगी. ये ऐसा तीसरी बार है जब डंजो ने वेतन भुगतान को टाला है. इससे पहले 20 जुलाई तक सभी बकाया भुगतान करने का वादा किया गया था. मगर इसमें विफल रहने पर 4 सितंबर की नई समय सीमा तय की गई थी. इतना ही नहीं कर्मचारियों को प्रोत्साहन के रूप में ब्याज का भुगतान करने का भी वादा किया गया था. मगर इस बार भी कंपनी अपने वादे को पूरा नहीं कर पाई, नतीजतन इसे अब अक्‍टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

12 फीसद ब्‍याज के साथ मिलेगा भुगतान
रिपोर्ट के मुताबिक डंजो ने ईमेल के जरिए पूर्व कर्मचारियों को बकाया भुगतान के लिए 30 दिनों तक इंतजार करने को कहा है. साथ ही कहा कि जून और जुलाई के बकाया राशि का भुगतान 12 फीसद सालाना ब्‍याज के आधार पर किया जाएगा. जबकि नए कर्मियों को ईमेल में कहा है कि अगस्‍त 2023 की सैलरी उन्‍हें 4 सितंबर को मिल जाएगी, इसमें ब्‍याज भी शामिल होगा.

Published - August 31, 2023, 03:50 IST