चीन की फिनटेक दिग्गज एंट ग्रुप (Antfin)ने शुक्रवार को पेटीएम में 2,037 करोड़ रुपए में 3.6 फीसद हिस्सेदारी बेच दी. अलीबाबा समूह की इस सहायक कंपनी ने 895.2 रुपए प्रति शेयर पर करीब 2.275 करोड़ शेयर बेचें. लेनदेन के बाद पेटीएम में एंटफिन की हिस्सेदारी घटकर 20.21 प्रतिशत हो गई है, जो जून तिमाही के अंत तक 23.79 प्रतिशत थी.
बीएसई के पास उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, एंटफिन ने 14 चरणों में कुल 2,27,54,823 शेयर बेचे, जो वन97 कम्युनिकेशंस में 3.58 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. पेटीएम के शेयर खरीदने वालों में मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (एमएफ), निप्पॉन इंडिया एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई, बे पॉन्ड पार्टनर्स एलपी, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, सोसाइटी जेनरल, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और इंटरनेशनल बैंक फॉर पुनर्निर्माण एवं विकास शामिल हैं. डील के बाद बीएसई पर वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर 0.54 प्रतिशत गिरकर 899.30 रुपए पर बंद हुआ. जबकि पेटीएम का शेयर 899.3 रुपए पर बंद हुआ.
बता दें एंटफिन ने पिछले हफ्ते वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा को बेच दी थी. इस सौदे के बाद पेटीएम ब्रांड नाम से संचालित होने वाली वन97 कम्युनिकेशंस को चीनी संस्थाओं के स्वामित्व वाली प्रमुख कंपनी में बदल दिया. हालांकि एंटफिन के पास उस हिस्सेदारी के आर्थिक अधिकार बने रहेंगे जो शेखर शर्मा को बेची गई है.
Published August 26, 2023, 13:17 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।