फेस्टिवल सीजन में आएंगी नई-नई कारें

कार कंपनियां इस फेस्टिव सीजन में एक दर्जन से ज्‍यादा नए मॉडल मार्केट में पेश करने की योजना बना रही हैं

फेस्टिवल सीजन में आएंगी नई-नई कारें

गणेश चतुर्थी, दशहरा और दिवाली जैसे त्‍योहारों को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. कार कंपनियां इस फेस्टिव सीजन में एक दर्जन से ज्‍यादा नए मॉडल मार्केट में पेश करने की योजना बना रही हैं. इतना ही नहीं इंडस्‍ट्री को उम्‍मीद है कि तीन महीने के अंदर ग्राहकों को होने वाली डिलीवरी दस लाख यूनिट तक पहुंच जाएगी.

फेस-लिफ्ट समेत तमाम नई गाडि़यों की लॉन्चिंग को लेकर कार निर्माता कंपनियां काफी उत्‍साहित हैं. सप्‍लाई की चिंता न होने और मार्केट में गाडि़यों को लेकर जबरदस्‍त मांग को देखते हुए कंपनियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. कोविड के बाद से गाडि़यों की डिमांड काफी बढ़ी है, यही वजह है कि वर्ष 2020 के फेस्टिव सीजन में खुदरा बिक्री करीब 935,000 यूनिट तक पहुंच गई थी. साल 2022 के त्‍योहारी सीजन के दौरान 843,000 कारों की खुदरा बिक्री हुई थी, जो इससे एक साल पहले 788,000 यूनिट थी.

क्‍या है कार निर्माताओं की राय?
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग और सेल्‍स विभाग के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि मजबूत मांग और नए लॉन्च से बिक्री अच्‍छी होने की उम्‍मीद है. इसके अलावा सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार से उद्योग को रिकॉर्ड खुदरा बिक्री का स्‍तर पार करने में मदद मिलेगी. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने एसयूवी सेगमेंट में नए लॉन्च के जरिए हाल के महीनों में बिक्री में तेजी दर्ज की है. श्रीवास्तव के अनुसार 8 सितंबर तक 339,000 यूनिट के ऑर्डर बुक हुए है. आमतौर पर त्योहारी सीजन में कार निर्माता अपनी वार्षिक बिक्री का एक चौथाई हिस्सा बेचते हैं.

हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी तरुण गर्ग का कहना है कि फेस्टिव सीजन में नई गाडि़यां मार्केट में उतरेंगी, जिसमें माइक्रो एसयूवी भी शामिल है. बुकिंग काफी अच्‍छी चल रही है और ये त्‍योहारी मौसम बेहतर जाने की उम्‍मीद है. Exter की बुकिंग 10 हजार यूनिट बढ़ चुकी है. लगातार आ रही नई बुकिंग की वजह से सबका उत्‍साह चरम पर है.

त्‍योहारी सीजन में होने वाली बिक्री पर टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्‍टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि इस साल इंडस्‍ट्री की ग्रोथ सिंगल डिजिट में हो सकती है. बड़े पैमाने पर हुई नई गाडि़यों की लॉन्चिंग से इंडस्‍ट्री को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. इस फेस्टिव सीजन अच्‍छी बिक्री होने की उम्‍मीद है.

जुलाई में सबसे ज्‍यादा कार की गईं डिस्‍पैच
कार निर्माताओं ने जुलाई में डीलरों को करीब 351,000 यूनिट भेजीं, जो अब तक का सबसे ज्‍यादा मासिक डिस्पैच है आमतौर पर ये बिक्री के लिहाज से कम ग्रोथ वाला सीजन होता है, लेकिन यूनिट की मांग के चलते सीज़न की अच्छी शुरुआत अच्‍छी हुई है. सीजन से पहले नए लॉन्च के चलते कुल पैसेंजर वाहन मॉडलों में चार मीटर से ज्‍यादा लंबे यूटिलिटी वाहन मॉडलों की हिस्सेदारी जून में बढ़कर 39.2% हो गई है.

Published - August 10, 2023, 02:11 IST