स्मार्टफोन की गिरती बिक्री को देखते हुए कई कंपनियां अब बजट सेगमेंट में 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं. त्यौहारी सीजन से पहले कई कंपनियां 10 हजार की रेंज में 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं जिससे उनकी बिक्री में उछाल आ सके. शाओमी और पोको ने हाल ही में 10 हजार की रेंज में 5 जी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. चीनी कंपनी ट्रांजिशन ने भी जल्द इसी रेंज में 5 जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बनाई है. भारत में कार्यरत पोको हेड का भी कहना है कि ऑनलाइन सेल के शुरुआती 15 मिनट में उनके 5G स्मार्टफोन बिक चुके थे. शाओमी का भी कहना कि वो अपने बजट सेगमेंट की 3 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री कर चुका है.
पहली छमाही में घट गई थी शिपमेंट
साल 2023 की पहली छमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट में 10 फीसदी की गिरावट आई है. इंटरनैशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के आंकड़ो के मुताबिक भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2023 की पहली छमाही में 6.4 करोड़ यूनिट की शिपमेंट हुई थी, जो कि 2022 की पहली छमाही की तुलना में 10 फीसदी कम है. साल 2023 की दूसरी तिमाही में 3.4 करोड़ यूनिट की शिपमेंट हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 3 फीसदी कम है.
हालांकि यह मार्च तिमाही की तुलना में शिपमेंट 10 फीसदी बढ़ा है. इस दौरान प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा सालाना आधार पर 75 फीसद की तेजी दर्ज की गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजट सेगमेंट में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की वजह से आगे चलकर स्मार्टफोन बिक्री में सुधार आएगा.
Published - August 11, 2023, 08:19 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।