महंगे अंडे तो नहीं खरीद रहे आप? 24% घट चुका है भाव

देश में अंडों की कीमत में भारी गिरावट

महंगे अंडे तो नहीं खरीद रहे आप? 24% घट चुका है भाव

मांग घटने की वजह से जुलाई के दौरान देश में अंडों की कीमत में भारी गिरावट आई है, दिल्ली में भाव करीब 24 फीसद घट चुका है. जुलाई की शुरुआत में दिल्ली में अंडों का भाव 492 रुपए प्रति सैकड़ा था जो 25 जुलाई को 375 रुपए दर्ज किया गया. आम तौर पर जब दाम बढ़ते हैं तो रिटेल में अंडे बेचने वाली दुकाने उनके दाम बढ़ाती है, लेकिन जब उन्हें घटे भाव पर अंडे मिलना शुरू होते हैं तो वे कीमतों में कटौती नहीं करती. मौजूदा समय में भी रिटेलर्स को अंडों के लिए कम कीमत चुकानी पड़ रही है, ऐसे में आप भी दुकान पर अंडे खरीदते समय कम भाव की मांग कर सकते हैं.

जुलाई के दौरान अंडों की कीमत में आई गिरावट की वजह इनकी घटी हुई मांग है. देशभर में श्रावण मास चल रहा है जिस वजह से अंडों की मांग कम देखी जा रही है, इस साल श्रावण मास की अवधि 4 जुलाई से 31 अगस्त के बीच है, ऐसे में अगस्त के दौरान भी अंडों की कीमतों में गिरावट बनी रहने की संभावना है.

जुलाई के दौरान अंडों के अलावा चिकन की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. जून के दौरान देश के कई हिस्सों में चिकन का भाव 320 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया था जो अब घटकर 160 रुपए से 200 रुपए प्रति किलो तक आ गया है. चिकन की कीमतों में गिरावट की वजह भी कमजोर मांग है.

Published - July 25, 2023, 07:28 IST