Apple, सैमसंग ने रोका कंप्यूटर का इंपोर्ट

लाइसेंस का आवेदन करने के लिए कंपनियों को समुचित वक्त दे सकती है सरकार

Apple, सैमसंग ने रोका कंप्यूटर का इंपोर्ट

सरकार की ओर से लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) के इंपोर्ट पर अचानक रोक के फैसले के बाद एप्‍पल, सैमसंग और एचपी जैसी दिग्‍गज कंपनियों को भारत में इन प्रोडक्ट का इंपोर्ट नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने इंपोर्ट को रोक दिया है. सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) के आयात के लिए लाइसेंस जरूरी करने का कदम इन विदेशी उपकरणों में सुरक्षा संबंधी खामियों से लैस आईटी हार्डवेयर से सुरक्षित रखने के इरादे से उठाया गया है. ताजा फैसले के बाद टेक कंपनियां अब सरकार के साथ मिलकर इस बात पर काम कर रही हैं कि भारत में दिवाली की खरीदारी के दौरान और नए सीजन में स्कूल खुलने की अवधि पास आने के साथ तेजी से लाइसेंस कैसे हासिल किया जाए. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि Apple और अन्य को लाइसेंस मिलने में कितना समय लगेगा, लेकिन रोक की वजह से विदेशी कंप्यूटर के अरबों डॉलर का व्यापार प्रभावित हो सकता है.

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सरकार लैपटॉप के आयात के लिए लाइसेंस का आवेदन करने के लिए कंपनियों को समुचित वक्त दे सकती है. सूत्रों के मुताबिक देश के भीतर इन कंप्यूटर उपकरणों के विनिर्माण की पर्याप्त क्षमता होने से लैपटॉप, टैबलेट और ऑल-इन-वन पीसी के आयात के लिए लाइसेंस जरूरी करने से घरेलू बाजार में इनकी उपलब्धता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने यह कदम सभी उपयोगकर्ताओं के लिए देश में ‘मुक्त, सुरक्षित, विश्वस्त एवं जवाबदेह’ इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के इरादे से उठाया है. इंटरनेट का प्रसार होने से अधिक संख्या में भारतीय नागरिक ऑनलाइन मंच पर आ रहे हैं, लिहाजा उनके लिए साइबर जोखिम भी बढ़ गया है. ऐसी स्थिति में हार्डवेयर के बैकडोर और आईटी हार्डवेयर में सुरक्षा के लिए खतरनाक मालवेयर जैसी सुरक्षा खामियों वाले लैपटॉप एवं टैबलेट का इस्तेमाल करना उपयोगकर्ताओं की संवेदनशील निजी एवं कारोबारी जानकारी को खतरे में डाल सकता है. ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपकरणों का सुरक्षित होना बुनियादी जरूरत है.

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने भारत और यहां के लोगों के सुरक्षा हितों को सुरक्षित रखने के इरादे से लैपटॉप, टैबलेट एवं पीसी के आयात के लिए लाइसेंस जरूरी कर दिया है. इसके साथ ही सूत्रों ने कहा कि इन उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध नहीं है और कोई भी कंपनी या कारोबारी विदेश व्यापार महानिदेशालय से लाइसेंस लेकर इनका आयात कर सकता है.

Published - August 4, 2023, 06:28 IST