मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच जंग छिड़ गई है. मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा की ही तरह अमेजन भी अपने प्लेटफॉर्म पर नए शो ला रहा है. अमेजन प्राइम वीडियो के यूजर्स को अब बीबीसी शोज को देखने का मौका मिल सकेगा. सब्सक्राइबर्स सिर्फ 599 रुपए के सालाना सब्सक्रिप्शन के जरिए बीबीसी किड्स, ग्रेट ब्रिटिश बेकऑफ़ और स्ट्रिक्टली कम डांसिंग जैसे कई लोकप्रिय ब्रिटिश कार्यक्रम देख सकेंगे. बीबीसी और अमेजन की ओर से इसको लेकर एक संयुक्त बयान जारी किया गया है. हालांकि सौदे के विवरण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
भारतीय यूजर्स देख सकेंगे ये कार्यक्रम
भारतीय यूजर्स बीबीसी के मनोरंजन शो, डॉक्यूमेंट्री और रियलिटी शो का लुत्फ इस प्लेटफॉर्म पर उठा सकेंगे. अच्छी बात यह है कि इसके लिए उन्हें अपने आईपी पते छिपाने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का सहारा भी नहीं लेना पड़ेगा. मुंबई स्थित अमेजन के मीडिया विश्लेषक करण तौरानी का कहना है कि अमेजन के पास भारत में बनाए गए कार्यक्रमों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है, ऐसे में बीबीसी के शामिल होने से पोर्टफोलियो का विस्तार होगा. वहीं कंपनी अब दूसरे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे- नेटफ्लिक्स के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेगी. कंसल्टेंसी मीडिया पार्टनर्स एशिया की मई की रिपोर्ट के अनुसार, प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के पास व्यूइंग मिनट्स के हिसाब से भारत के प्रीमियम स्ट्रीमिंग बाजार में कुल 10 फीसद हिस्सेदारी है.
अंबानी के नए समझौते को देख उठाया कदम
JioCinema प्लेटफॉर्म के विस्तार के लिए रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले HBO और मैक्स ओरिजिनल कंटेट के साथ-साथ बेहद लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट दिखाने के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. वहीं अब अमेजन भी उसे टक्कर लेने के लिए मैदान में उतर आया है और यही वजह है कि उसने बीबीसी शोज को भारत में दिखाने के लिए करार किया है.
सरकार के साथ अमेजन ने की थी साझेदारी
अमेजन ने भारत सरकार के साथ एक साझेदारी की है, जिसके तहत उसने ऐलान किया था कि वह सरकारी स्टूडियो से फिल्में और टीवी शो स्ट्रीम करेगा. इसके अलावा सरकारी फिल्म संस्थानों के छात्रों को इंटर्नशिप भी मुहैया कराने की बात कही गई थी.