देश की पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया अपने बिजनेस का दायरा लगातार बढ़ा रही है. यही वजह है कि कश्मीर के खूबसूरत डल झील पर कंपनी ने अपने पहले फ्लोटिंग स्टोर की घोषणा की है. जिसमें हाउसबोट के जरिए सीधे ग्राहक के दरवाजे पर सामान की डिलीवरी की जाएगी. अमेजन ने “आई हैव स्पेस” के नाम से अपने डिलीवरी कार्यक्रम को पेश किया है.
अमेजन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि कंपनी का ये पहला फ्लोटिंग स्टोर है, जो कुछ नया करने, लोगों तक पहुंच को आसान बनाने और लोकल बिजनेस के विकास में अपनी भूमिका निभाएगा. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी साझा की. इस बारे में भारत में अमेजन लॉजिस्टिक्स के निदेशक, करुणा शंकर पांडे ने कहा कि इससे कंपनी का डिलीवरी नेटवर्क मजबूत होगा. साथ ही पूरे श्रीनगर में उपभोक्ताओं को तुरंत और ज्यादा भरोसेमंद डिलीवरी मिल सकेगी.
कौन करेगा डिलीवरी?
अमेजन के इस नए कार्यक्रम का हिस्सा बने हाउसबोट सेलेक टाउन के मालिक मुर्तजा खान काशी अपने हाउसबोट से रोजाना ग्राहकों को सामान पहुंचाएंगे. इसके लिए वे सीधे कस्टमर के दरवाजे तक जाएंगे. इस बारे में मुर्तजा ने कहा कि उनका पहला प्राथमिक व्यवसाय हाउसबोट है, लेकिन श्रीनगर में पर्यटकों की भीड़ महज सीजन में होती है, तभी कमाई हो पाती है. चूंकि हाउसबोट के प्रबंधन की लागत बहुत ज्यादा है ऐसे में बढ़ते खर्चों से निपटने और अतिरिक्त आय के लिए ये एक बेहतरीन मौका है.
किसे मिलेगा फायदा?
डल झील और निगीन झील के निवासियों और व्यवसायों को अमेजन के इस नए स्टोर की सुविधा मिलेगी. पहले लोगों को शिकारा लेकर झील के किनारे तक जाना पड़ता. बता दें अमेजन के “आई हैव स्पेस” अभियान 2015 में शुरू किया गया था, जिसमें लगभग 420 भारतीय कस्बों और शहरों में 28,000 पड़ोस और किराना भागीदार हैं. यह 2 से 4 किलोमीटर के दायरे में सामान वितरित करने के लिए पड़ोस की दुकानों और छोटी कंपनियों के साथ सहयोग करते थे, लेकिन अब डोर टू डोर डिलीवरी से सर्विस और आसान हो जाएगी.