एयरटेल ने लॉन्च की देश की पहली 5जी वाई-फाई सर्विस

एयरटेल ने एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर सर्विस को दिल्‍ली और मुंबई में लॉन्‍च किया है

एयरटेल ने लॉन्च की देश की पहली 5जी वाई-फाई सर्विस

देश में वायरलेस 5जी वाई-फाई सुविधा देने का प्‍लान रिलायंस जियो ने सबसे पहले बनाया था, लेकिन जियो को पीछे छोड़ते हुए भारती एयरटेल ने सोमवार को देश की पहली 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) सेवा लॉन्‍च कर दी है. कंपनी ने नई ब्रॉडबैंड सर्विस का नाम एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर (Xstream AirFiber) रखा है. शुरुआती दौर में इसे दिल्‍ली और मुंबई में उतारा गया है, बाद में देश के दूसरे राज्‍यों में भी इसे लॉन्‍च किया जाएगा.

एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर देश का पहला ऐसा 5जी वायरलेस वाई-फाई है जो उन उपभोक्ताओं को इंटरनेट सुविधा मुहैया कराएगा, जहां फाइबर के जरिए ये सर्विस देना मुमकिन नहीं है. यह ग्रामीण और शहरी भारत में कनेक्टिविटी के मसले को सुलझाने में मदद करेगा. एयरटेल के अनुसार, एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है. इसमें इन-बिल्ट वाई-फाई 6 तकनीक सपोर्ट करता है. इसके जरिए व्यापक इनडोर कवरेज मिलेगी. इसके जरिए एक साथ 64 डिवाइसों को कनेक्ट किया जा सकता है.

जानिए कितनी होगी कीमत?
एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर सेवा 799 रुपए के मासिक कीमत पर उपलब्ध होगी. टेलीकॉम कंपनी हाई-स्पीड प्लान की केवल एक कैटेगरी पेश कर रही है, जो 100 एमबीपीएस स्पीड वाली होगी. बता दें एक्सस्ट्रीम फाइबर के 100 एमबीपीएस स्पीड वाले प्लान की कीमत भी इतनी ही है.
जो उपभोक्‍ता एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर की छह महीने की सदस्यता लेते हैं उन्‍हें कंपनी 7.5% की छूट दे रही है. ऐसे में यूजर्स को कुल 4,435 रुपए देने होंगे. वहीं कंज्‍यूमर प्रिमाइज इक्विमेंट यानी सीपीई के लिए ग्राहक को 2500 रुपए की सिक्योरिटी जमा करनी होगी. इसके अलावा बिल पर 18% जीएसटी भी लगेगा.

फीडबैक के बाद बढ़ाया जाएगा दायरा
पिछले 3-4 वर्षों में घर पर वाई-फाई की जरूरत में बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे में एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल ने कहा कि भारत में केवल 34 मिलियन घरों को ही फाइबर से जोड़ा गया है. मगर अभी भी बहुत बड़ी संख्या में ग्राहक संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में कंपनी की ये नई सर्विस इंटरनेट की पहुंच को आसान बनाएगी. शुरुआती दौर में दिल्‍ली और मुंबई इन दो शहरों में फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस के लिए परीक्षण किया जा रहा है. बाद में इसके फीडबैक के आधार पर देश के दूसरे शहरों में भी इसका दायरा बढ़ाया जाएगा.

Published - August 8, 2023, 01:37 IST