त्योहारी सीजन शुरू होने वाले हैं, ऐसे में हवाई किराये में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. हाई डिमांड और सीमित उड़ानों के चलते दिवाली से पहले ही कीमतें बढ़ गई हैं. दिवाली वाले सप्ताह 10-16 नवंबर में प्रमुख रूटों पर उड़ान भरने वाली विमान टिकटों की कीमत में करीब 89 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. ट्रैवल वेबसाइट Ixigo के अनुसार दिल्ली-अहमदाबाद मार्ग पर औसत एकतरफा हवाई किराया 5,688 रुपए है, जो पिछले साल दिवाली सप्ताह की तुलना में 72 प्रतिशत अधिक है. दिलचस्प बात यह है कि टिकट 80 दिन पहले ही बुक हो गए है.
आंकड़ों के अनुसार पिछली दिवाली पर दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर प्रति सप्ताह लगभग 290 उड़ानें संचालित हो रही थीं. जबकि इस दिवाली के लिए फिलहाल इस रूट पर 15 फीसदी कम उड़ानें संचालित होने वाली हैं. इस साल दिवाली सप्ताह में दिल्ली-श्रीनगर मार्ग का एक तरफ का हवाई किराया 7,175 रुपए है, जो पिछले साल के सप्ताह की तुलना में 89.11 प्रतिशत ज्यादा है.
Ixigo के डेटा से पता चलता है कि बेंगलुरु-हैदराबाद मार्ग पर, इस साल दिवाली सप्ताह के लिए औसत एकतरफा हवाई किराया 1,914 रुपए है, जो पिछले साल की तुलना में 63 प्रतिशत अधिक है. विमानन कंपनियां इस दिवाली लगभग 40 प्रतिशत अधिक उड़ानें संचालित करने वाली हैं.
मांग के चलते किराए में हुआ इजाफा
हवाई यात्रा की मांग बढ़ने की वजह से किराये में इजाफा हो रहा है. यहां तक कि कम सीजन में भी इस वर्ष किराये में बढ़ोतरी देखने को मिली. आंकड़ों के अनुसार जून और जुलाई जिसे यात्रा के लिए कम सीजन माना जाता है इसमें भी अक्टूबर 2022 के पीक फेस्टिवल सीजन की तुलना में ज्यादा हवाई यातायात दर्ज किया. साल 2022 अक्टूबर में 11.4 मिलियन यात्रियों ने यात्रा की. जबकि इस साल कम सीजन में घरेलू हवाई यातायात (क्रमशः 12.4 और 12.1 मिलियन यात्री) दर्ज किए गए. इस साल दिवाली के दौरान यात्रा की मांग और बढ़ने की संभावना है, जिसके परिणामस्वरूप प्रमुख मार्गों पर हवाई किराया बढ़ सकता है.