देश में विभिन्न सरकारी पदों पर लगभग दस लाख से ज्यादा रिक्तियां हैं. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात बताई.उन्होंने कहा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इन रिक्तियों को भरने के लिए केंद्र को लगातार निर्देश जारी किए हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद में जवाब देते हुए कहा कि व्यय विभाग की वेतन अनुसंधान इकाइयों की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, एक मार्च, 2023 तक सरकारी विभागों में कुल रिक्त पद 9,64,359 थे. इन रिक्त पदों में केंद्रीय मंत्रालय, स्वायत्त निकाय, स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थान, पब्लिक सेक्टर क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक सेक्टर बैंक आदि शामिल हैं. इन विभागों में विभिन्न पदों पर कर्मचारी चयन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड, आईबीपीएस आदि जैसी भर्ती एजेंसियों के जरिए भर्ती की जाती है.
भर्तियों की संख्या पता नहीं लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस की सांसद माला रॉय और भारत राष्ट्र समिति के नेता नामा नागेश्वर राव ने प्रधान मंत्री कार्यालय से रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी. इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह लोकसभा में बताया कि मार्च 2022 तक सरकारी नौकरियों के लिए 9,64,359 रिक्तियां थीं, लेकिन उन रिक्त पदों पर अब तक कितनी भर्तियां की गई हैं, इसकी संख्या उन्होंने नहीं बताई.
क्या पूछा गया था सवाल माला रॉय और नामा नागेश्वर राव ने पिछले दस वर्षों के दौरान सरकारी विभागों में मौजूद कुल रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या पिछले दस वर्षों के दौरान सभी रिक्तियां भरी गईं, यदि हां, तो उसका वर्ष-वार ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो उसके कारण क्या हैं? इसके अलावा इन सभी रिक्तियों को भरने के लिए क्या कार्रवाई की गई/प्रस्तावित की गई है और भर्ती कब तक पूरी हो जाएगी?
चल रही है भर्ती की सतत प्रक्रिया केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि एसएससी और आरआरबी ने 2023-24 की पहली तिमाही में 1,03,196 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की है. सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों के खाली पदों को समय पर भरने के लिए निर्देश भी जारी किए हैं. एक अन्य जवाब में उन्होंने कहा कि विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में रिक्त पदों को भरना एक सतत प्रक्रिया है. सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले रोजगार और स्वरोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।