पंजाब में 12710 कॉन्ट्रेक्ट अध्यापक हुए रेग्युलर

रेग्युलर होने वाले कॉन्ट्रेक्ट टीजर्स में ईटीटी, एनटीटी, बीए और एमए बीएड क्वॉलिफाइड अध्यापक शामिल

पंजाब में 12710 कॉन्ट्रेक्ट अध्यापक हुए रेग्युलर

पंजाब सरकार ने राज्य के 12710 कॉन्ट्रेक्ट अध्यापकों को रेग्युलर कर दिया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कॉन्ट्रेक्ट अध्यापकों को रेग्युलर किए जाने के नियुक्ति पत्र दिए. रेग्युलर होने वाले कॉन्ट्रेक्ट टीजर्स में ईटीटी, एनटीटी तथा बीए और एमए बीएड क्वॉलिफाइड अध्यापक शामिल हैं. इनके अलावा कई बीए पास कई एजुकेशन प्रोवाइडर्स को भी रेग्युलर किया गया है. राज्य सरकार ने करीब 2 महीने पहले कॉन्ट्रेक्ट अध्यापकों को रेग्युलर करने का फैसला किया था और इसके लिए पॉलिसी तैयार की थी.

रेग्युलराइजेशन के बाद बीए बीएड या एमए बीएड अध्यापक का वेतन 23500 रुपए हो गया है जो पहले 11000 रुपए हुआ करता था, इसी तरह ईटीटी और एनटीटी अध्यापक को अब 22000 रुपए वेतन मिलेगा जो पहले 10250 रुपए था, एजुकेशन प्रोवाइडर को अब 20500 रुपए वेतन मिला करेगा पहले 9500 रुपए मासिक वेतन था. अन्य श्रेणियों के स्टाफ को भी पक्का किया गया है और उनके वेतन में भी बढ़ोतरी हुई है. ये सभी लोग बीते करीब 10 साल से वेतन बढ़ोतरी की मांग के लिए संघर्ष कर रहे थे.

शिक्षकों को रेग्युलर किए जाने के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि शुरुआत में उन्हें अधिकारियों ने बताया थी कच्चे अध्यापकों को पक्का किए जाने का कानूनी आधार नहीं है, लेकिन बाद में वकीलों को बुलाकर इस समस्या का हल निकाला गया और अध्यापकों को रेग्युलर करने के लिए नीति बनाई गई. उन्होंने राज्य के बचे हुए कॉन्ट्रेक्ट अध्यापकों को भी जल्द रेग्युलर किए जाने का भरोसा दिया है. साथ में यह भी बताया है कि रेग्युलटर अध्यापकों के वेतन में हर साल 5 फीसद बढ़ोतरी होगी

Published - July 29, 2023, 09:34 IST