श्रम और रोजगार मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) पोर्टल पर निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में 10 लाख से अधिक रिक्त पद उपलब्ध हैं. श्रम मंत्रालय के मुताबिक दस लाख सक्रिय रिक्त पदो में से लगभग एक-तिहाई पद नए छात्रों के चयन के लिए अधिसूचित किए गए हैं. इससे युवा उम्मीदवारों को उनकी शिक्षा पूरी होने के तुरंत बाद रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सुविधा होगी.
इस साल मई में पोर्टल पर खाली पदों की संख्या 5.6 लाख थी. जून में यह बढ़कर 7.6 लाख और जुलाई में भी इतनी ही रही. मंत्रालय के अनुसार, एनसीएस पर पंजीकृत खाली पद तकनीकी सहायता अधिकारियों, बिक्री अधिकारियों, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स, लॉजिस्टिक अधिकारियों, सॉफ्टवेयर इंजीनियरों आदि से जुड़े हैं.
श्रम और रोजगार मंत्रालय के एनसीएस पोर्टल पर 28 अगस्त, 2023 को दस लाख से अधिक रिक्त पद थे. इन खाली पदों की सूचना सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं ने दी है. इसमें कहा गया है कि पोर्टल पर खाली पदों के बारे में सूचना नियोक्ताओं से मिली प्रत्यक्ष जानकारी और विभिन्न निजी नौकरी पोर्टलों के साथ एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) एकीकरण के माध्यम से जुटाई जाती हैं.
अस्थायी कर्मचारियों के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण में मदद करेंगे प्लेटफॉर्म
अस्थायी कर्मचारियों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण में मदद के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी मंच को आगे आना चाहिए. नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च ने यह सुझाव दिया है. NCAER ने यह भी कहा है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स को सार्वजनिक वितरण प्रणाली, आयुष्मान भारत योजना और अटल पेंशन योजना से अस्थायी कर्मचारियों को जोड़ने में मदद करनी चाहिए.
Published - August 29, 2023, 12:20 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।